रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा इ दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. साल 2023 के शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है, आएं दिन इस सीरियल में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते रहते हैं. शो की कहानी छोटी अनु और माया पर आकर अटक गई है.
कहानी में छोटी अनु की सगी मां माया आकर अपनी बेटी को वापस लेने की जिद्द कर रही है. वहीं छोटी अनु भी माया से मिलने की जिद्द करती है लेकिन अनुपमा नाराज होकर उसे डांट देती है. जिससे अनु नाराज होकर चली जाती है सामने कार में माया आकर उसे लेने ही वाली होती है कि अनुपमा उसे बचा लेती है. कहानी में ट्विस्ट और टर्न यहीं खत्म नहीं होते हैं,
View this post on Instagram
अनुपमा और छोटी अनु माया को घऱ लेकर आते हैं, ऐसे में माया कहती है कि अगर देवकी अपना कान्हां मांगने आती तो क्या यशोदा उसे अपने घर बुलाती. घर आने के बाद छोटी अनु को वह बताती है कि वहीं उसकी मां है सालों पहले उसे आश्रम में छोड़ा था. लेकिन वह दूर रहकर भी उसकी पूरी खबर रखती थी.
जैसे ही छोटी अनु सच जानेंगी वह माया से मुंह मोड़ लेगी, वह कहेगी कि जानवर भी अपने बच्चे का ध्यान रखते हैं लेकिन मैं तो जिंदा थी, आपने मुझे कैसे छोड़ दिया. मुझसे मिलने मम्मी पाप नहीं आते तो मैं तो आश्रम में ही रहती. आने वाले अगले एपिसोड में आगे कि कहानी की पता चलेगा.