सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने अपने दर्शकों का खूब दिल जीता है लेकिन अपने ट्विस्ट औऱ टर्न की वजह से कई बार दर्शकों के बीच में निशाने पर आ जाता है, विराट और पत्रलेखा अक्सर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.

एक बार फिर से विराट और पत्रलेखी की वजह से मेकर्स की वाट लगती नजर आ रही है, मेकर्स विराट और पत्रलेखा के हरकतों को अब बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा विनू को लेकर लंदन के लिए निकल जाएगी, इसके साथ ही वह विनू को झूठी कहानी सुनाकर सई के खालिफ करने की कोशिश करेगी.

वहीं दूसरी तरफ सई पत्रलेखा को भगाने का इल्जाम सई के ऊपर मर देगी. विराट उसपर ज्वालामुखी की तरह भड़केगा, विराट बातों बातों में यह कहेगा कि वह सई को बहुत प्यार करता है, इस सीरियल में मेकर्स ने विराट और सई की हरकतों को देखते हुए मेकर्स ने एकबार फिर मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने लिखा है कि पाखी को बेचारी बताना बंद कर दो, उसके किरदार अजीब से लग रहे हैं.वह मानसिक तौर पर बीमार है, उसे कबतक शो में रखोगे. अब फैंस को इंतजार है कि मेकर्स आगे क्या एक्शन लेते नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...