फिल्मों और सीरियल्म में अपने अदा का जादू चला चुकी अंनीता हसनंदानी ने कुछ वक्त पहले ही अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद से उनके घर में खुशियां छाई हुई हैं. अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने टीवी जगत के बेस्ट कपल में गिने जाते हैं.

अनीता के घर आए नन्हें मेहमान को देखने के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थें. जिसे देखते हुए अनीता और रोहित ने अपने बेटे आरव की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर कि है. जिसमें आरव अपनी मां की गोद में हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होगें बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट

लेकिन बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने का इनका अंदाज बेहद ही ज्यादा निराला था. इन्होने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अनीता हसनंदानी के पेट पर रोहित रेड्डि माचिस मारते हैं और धुंआ के साथ उनके पेट से बेबी बाहर आ जाता है लेकिन सभी के चेहरे पर धुंआ- धुंआ नजर आ रहा है. जिसे देखते हुए सभी फैंस बेहद ज्यादा खुश हुए और नए मेहमान के लिए शुभकामनाएं दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने ऐसे लगाई अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार पर मुहर, वीडियो

बता दें कि अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डि ने साल 2013 में शादी के बंधन में बंधे थें, जिसके बाद से लगातार दोनों ने कपल गोल को चैलेंज दिया है. इन्हें जोड़ी को लोग खूब ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है शादी के इतने लंबे वक्त बाद भी इनके प्यार में कभी कोई कमी नहीं आई दोनों साथ में हमेंशा से अच्छे लगते हैं.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान है ‘एक प्यार का नगमा है’ के सिंगर, नेहा कक्कड़ ने कि

बता दें कि रोहित रेड्डि से पहले अनीता का नाम एजाज खान के साथ भी जुड़ चुका है लेकिन इस विषय पर कभी भी अनीता ने खुलकर बात नहीं कि है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...