कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी लोगों को परेशान करके रख दिया है. बहुत लोगों ने अपनों को खोया है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके परिवार वाले लोग बीमारी  थे  वह बीमारी की वजह से चल बसे.

टीवी सितारे ने भी बहुत अपनों को खोया है जिससे वह आज भी इस सदमें से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है कि माही विज ने अपने छोटे भाई को खो दिया है. जिसकी दुखद घटमा माही विज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni स्टार अंकिता गेरा ने राशि पुरी संग रचाई शादी, फैंस दे रहे


बता दें कि माही विज ने अपने कजिन को कोरोना वायरस की वजह से खो दिया है. उसकी उम्र सिर्फ 25 साल थी.  हाल ही में माहीविज ने एक ट्विट शेयर किया है जिसमें वह 25 साल के कजन की मौत पर दुख जताते हुए सोनू सूद को धन्यवाद दे रही हैं.  उन्होंने लिखा है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने काफी ज्यादा मदद कि है उनके भाई के इलाज के लिए. लेकिन अफसोस हम उसे बचा नहीं पाएं.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya : प्रीता के ससुराल में बजेगी शहनाई, बहन सृष्टि बनेगी देवरानी

आगे उन्होंने लिखा है कि सोनू सूद आपको बहुत- बहुत धन्यवाद आपने भाई को बचाने कि कोशिश की. आपने मेरे भाई के लिए बेड का इंतजाम करवाया उस समय मेरे अंदर बिल्कुल भी हिम्मत नहीं थी लेकिन आपने मुझे बहुत ज्यादा हिम्मत दिया.

मैं जिंदगी भर आपकी एहसानमंद रहूंगी. मुझे लग रहा था कि मेरा भाई जल्द वापस आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ वह आ नहीं सका. लेकिन आपकी कोशिश के लिए हमेशा आभारी रहूंगी.

ये भी पढ़ें- करण और निशा रावल को एक करेंगी राखी सावंत, सोशल मीडिया पर कही ये

इसके साथ ही माही विज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कि है. जिसमें उनके भाई नजर आ रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...