टीवी का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ एक बार फिर चर्चा में है. सितंबर में शुरू होने वाले इस शो के लिए प्रतियोगियों की खोज शुरू हो गई है. ऐसे में सूत्रों की मानें तो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शिल्पा शिंदे का नाम भी इस शो से जुड़ सकता है.
इस रिएलिटी शो के अगले सीजन के अन्य प्रतियोगी अचिंत कौर, नंदिश सिंधू, रिया सेन, नवप्रीत बंगा, अभिषेक मलिक, मिश्ती चक्रवर्ती, मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन, और जोया अफरोज हो सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिंदे ने एंड टीवी के मशहूर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के किरदार अंगूरी भाभी से घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई थी, लेकिन शो के प्रोड्यूसर से विवाद होने के चलते पिछले साल शो को अलविदा कह दिया था.
हाल ही में शिल्पा शिंदे तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने शो के मेकर्स मानसिक तौर पर परेशान किए जाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर समेत सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पर भी मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था. साथ ही उन्होंने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पर छोटे पर्दे के कलाकारों के हक में आवाज नहीं उठाने का आरोप भी लगाया था.
आपको बता दें कि शिल्पा ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी. अब देखना यह है कि क्या रिऐलिटी शो 'बिग बौस' के घर आकर भी शिल्पा अपना जलवा बरकरार रख पाती हैं या नहीं. खैर, ये तो वक्त ही बताएगा.