जरा सोचिए विद्या सुबह की कौफी लेकर शाहिद की पत्नी मीरा से बातें कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार को बाय कहने बाहर तक आयीं कि लिफ्ट में ऋतिक रोशन भी टकरा जायें.

अगर पुराने दौर में चलें तो अमिताभ, फिल्म चुपके-चुपके की तर्ज पर जया बच्चन को बौटनी पढ़ा रहे हों कि तभी हेमा और धर्मेंद्र उनके घर चाय पर आ जायें.

जाहिर है फिल्मी सितारों की ये कहानी भी फिल्मी और काल्पनिक ही हैं, लेकिन रियल लाइफ में इनका एक गहरा कनेक्शन फिर भी है. वो ये है कि ये बौलीवुड सितारे पड़ोसी हैं.

विद्या बालन और शाहिद कपूर

विद्या बालन और शाहिद कपूर ने अब तक केवल एक ही फिल्म में साथ काम किया है. रियल लाइफ में दोनों पड़ोसी हैं. मुंबई के जुहू इलाके में शाहिद और विद्या बालन का घर है. शाहिद जहां फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं, वहीं विद्या सेकेंड फ्लोर पर रहती हैं.

अक्षय, साजिद और रितिक

अक्षय कुमार जुहू में रहते हैं और उनके पड़ोसी एक और सुपरस्टार हैं और वह हैं रितिक. दोनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं. यही नहीं, यहीं पास में ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी रहते हैं.

सलमान खान, शाहरुख खान, फरहान और रेखा

मुंबई के बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में कई स्टार्स रहते हैं, जिनमें शाहरुख खान और फरहान अख्तर के घर की चंद कदमों की है. शाहरुख के घर मन्नत से सलमान की गैलेक्सी भी अधिक दूर नहीं हैं. मन्नत और फरहान के घर विपासना के बीच ही गुजरे जमाने की अभिनेत्री रेखा का घर बसेरा स्थित है.

विवेक ओबरौय और गोविंदा

विवेक ओबरौय और गोविंदा ने भले ही कभी साथ में काम नहीं किया हो, लेकिन दोनों के बंगले जुहू में बिल्कुल आस-पास ही स्थित हैं. विवेक के पिता सुरेश ओबेरौय ने यह बंगला खरीदा था. वही गोविंदा ने अपने परिवार के लिए यह घर खरीदा था.

रणवीर सिंह और यामी गौतम

रणवीर सिंह का यूं तो घर खार इलाके में है, लेकिन इन दिनों वह गोरेगांव में एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं. चूंकि उन्हें पदमावती की शूटिंग के लिए फिल्मसिटी जाने में तकलीफ हो रही थी और खबर है कि इन दिनों इस बिल्डिंग में यामी गौतम भी रह रही हैं.

खबरें ये भी हैं कि रणवीर सिंह को उस कोलोनी के बच्चे बेहद प्यार करने लगे हैं, चूंकि वह जब भी बाहर आते हैं. बच्चे भीड़ लगाते हैं और रणवीर उन्हें कई बार चौकलेट्स भी देते हैं. कई बार उनके साथ थोड़ी मस्ती भी कर लेते हैं.

हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर और जीतेंद्र

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी, लेकिन सच यही है कि हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर और जीतेंद्र सभी जुहू इलाके में बस चंद कदमों की दूरी पर ही रहते हैं.

अमिताभ के जहां तीन बंगले हैं. वही जीतेंद्र की बिटिया एकता कपूर का कृष्णा बंगला भी वहीं स्थित है. हेमा मालिनी भी उसी इलाके में रहती हैं. सनी देओल का बंगला भी इसी इलाके में है.

जैकी श्रौफ और आमिर खान

जैकी श्राफ और आमिर खान ने फिल्म धूम 3 में साथ काम किया है. जैकी आमिर के पिता के किरदार में थे. इन दिनों आमिर कार्टर रोड में फीडा वन अपार्टमेंट में रह रहे हैं और खास बात यह है कि जैकी श्रौफ अपने बेटे टाइगर और पूरे परिवार के भी इसी अपार्टमेंट की दूसरी विंग में रहते हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की पार्टियों में शामिल होते रहते हैं.

तब्बू, श्रीदेवी और असिन

असिन की हालांकि अब शादी हो चुकी है, लेकिन जब वे मुंबई में काम कर रही थीं, उस वक्त तब्बू और श्रीदेवी उनकी पड़ोसी थीं.
वे लोखंडवाला में ग्रीन एकड़ अपार्टमेंट में रहती थीं. असिन ने खुद बताया था कि तब्बू और श्रीदेवी ने उनका बहुत ख्याल रखा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...