जरा सोचिए विद्या सुबह की कौफी लेकर शाहिद की पत्नी मीरा से बातें कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार को बाय कहने बाहर तक आयीं कि लिफ्ट में ऋतिक रोशन भी टकरा जायें.
अगर पुराने दौर में चलें तो अमिताभ, फिल्म चुपके-चुपके की तर्ज पर जया बच्चन को बौटनी पढ़ा रहे हों कि तभी हेमा और धर्मेंद्र उनके घर चाय पर आ जायें.
जाहिर है फिल्मी सितारों की ये कहानी भी फिल्मी और काल्पनिक ही हैं, लेकिन रियल लाइफ में इनका एक गहरा कनेक्शन फिर भी है. वो ये है कि ये बौलीवुड सितारे पड़ोसी हैं.
विद्या बालन और शाहिद कपूर
विद्या बालन और शाहिद कपूर ने अब तक केवल एक ही फिल्म में साथ काम किया है. रियल लाइफ में दोनों पड़ोसी हैं. मुंबई के जुहू इलाके में शाहिद और विद्या बालन का घर है. शाहिद जहां फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं, वहीं विद्या सेकेंड फ्लोर पर रहती हैं.
अक्षय, साजिद और रितिक
अक्षय कुमार जुहू में रहते हैं और उनके पड़ोसी एक और सुपरस्टार हैं और वह हैं रितिक. दोनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं. यही नहीं, यहीं पास में ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी रहते हैं.
सलमान खान, शाहरुख खान, फरहान और रेखा
मुंबई के बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में कई स्टार्स रहते हैं, जिनमें शाहरुख खान और फरहान अख्तर के घर की चंद कदमों की है. शाहरुख के घर मन्नत से सलमान की गैलेक्सी भी अधिक दूर नहीं हैं. मन्नत और फरहान के घर विपासना के बीच ही गुजरे जमाने की अभिनेत्री रेखा का घर बसेरा स्थित है.
विवेक ओबरौय और गोविंदा