फिल्मों की दुनिया में नाम, शोहरत के साथ पैसा भी काफी अच्छा मिलता  है. क्या आप ये जानना नहीं चाहेंगे की वो कौन से एक्टर्स हैं जिन्हें उनके काम की मोटी रकम मिलती है. इन एक्टर्स की लिस्ट में चार भारतीय भी हैं शामिल.

1 ड्वेन जोनसन: 6.45 करोड़ डौलर (432.15 करोड़ रुपए)

डबल्यू डबल्यू ई का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह एक फाइटिंग गेम का नाम है. जहां यह कलाकार द राक के नाम से जाना जाता था. वहां से निकलने के बाद राक ने हालीवुड का रुख किया और उन्हें यहां सफलता मिली. आज राक ‘ड्वेन जोनसन’ उन रईस एक्टर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं जिनकी सालाना कमाई छप्पर फाड़ के होती है.

2 जैकी चैन: 6.1 करोड़ डौलर (408.7 करोड़ रुपए)

जैकी चैन की पहली फिल्म सन् 1976 मे आई थी. जैकी ने जब हालीवुड में अपने कदम रखे तब उन्हें काफी नजरअंदाज किया गया लेकिन जैकी का हौंसला नही टूटा, कुछ समय बाद जैकी ने हांगकांग में ब्रूस ली की फिल्म का रिकार्ड तोड नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया. जिसके बाद जैकी को हालीवुड से भी आफर आने लगे.

3 टौम क्रूज: 5.3 करोड़ डौलर (355.1 करोड़ रुपए)

टौम क्रूज हालीवुड फिल्मों के चाकलेट ब्वाय के नाम से जाने जाते हैं. उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं. अगर कमाई की बात की जाए तो टौम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आते हैं.

4 जोनी डेप: 4.8 करोड़ डौलर (321.6 करोड़ रुपए)

यह कलाकार अपने फिल्मों में अजीबो गरीब गेटअप, कामेडी और अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. पाइरेट्स आफ कैरेबियन फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है. जिसमे जोनी एक समुद्री लुटेरे के किरदार में नजर आए थे.

5. विन डिजल: 3.5 करोड़ डौलर (234.5 करोड़ रुपए)

हाल ही में आई फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में विन डीजल मुख्य किरदार में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी सराही गई थी.

6. शाहरुख खान: 3.3 करोड़ डौलर (221.1 करोड़ रुपए)

अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो शाहरुख खान का नाम आना लाजमी है. बालीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर इस कलाकार के एक झलक को पाने के लिए लड़कियां दीवानी हैं. कमाई के मामले में यह भारतीय कलाकार किसी हालीवुड कलाकार से कम नहीं है.

7. रोबर्ट डाउनी जूनियर: 3.3 करोड़ डौलर (221.1 करोड़ रुपए)

यह कलाकार आयरन मैन फिल्म से मशहूर हुआ और लोगों के दिलो पर राज करने लगा.  फिल्म आयरन मैन में यह एक सुपर हीरो के रुप मे नजर आए थे. जिसे बच्चा बच्चा जानता है. डाउनी एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं.

8. अक्षय कुमार: 3.15 करोड़ डौलर (211.05 करोड़ रुपए)

बालीवुड में खिलाडी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार भी किसी से कम नही हैं. अक्षय इतने फिट हैं की साल में ये 4 से 5 फिल्में देते हैं और अगर बात कमाई की जाए तो अक्षय किसी से कम नहीं हैं. ये भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

9. ब्रैड पिट : 3.15 करोड़ डौलर (211.05 करोड़ रुपए)

हालीवुड में मशहूर ये कलाकार हालीवुड के चार्मिंग हीरोज की लिस्ट में आता है. ब्रैड पिट इस लिस्ट में आठवें पायदान पर आते हैं.

9. सलमान खान: 2.85 करोड़ डौलर (190.95 करोड़ रुपए)

बालीवुड के भाईजान दबंग सलमान खान भी इस रेस में शामिल हैं. आपको बता दें कि सलमान फिलहाल बालीवुड के सबसे महंगे हीरो हैं.

10 अमिताभ बच्चन: 2 करोड़ डौलर (134 करोड़ रुपए)

बिग बी के नाम से मशहूर बालीवुड के अमिताभ बच्चन भी इन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि बिग बी एक एेड के तकरीबन 7 करोड़ रुपये लेते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...