वेब सीरीजः रसभरी

रेटिंग: ढाई स्टार

निर्देशकः निखिल नागेश भट्ट

कहानीः शांतनु श्रीवास्तव

संगीतकारः चिरंतन भट्ट

कलाकार: स्वरा भास्कर, आयुष्मान सक्सेना, प्रदुम्न सिंह, अक्षय युरी

अवधिः 8 एपीसोड- कुल समय तीन घंटे 5 मिनट

पुरूष प्रधान समाज में औरतों की स्थिति के साथ साथ किशोरवय में लड़के व लड़कियों की सेक्स को लेकर रसीली बातें, सेक्स के प्रति उनके आकर्षण, कौमार्य भंग की कल्पना और दमित इच्छाओं को उन्हीं की भाषा में फिल्मकार निखिल नागेश भट्ट बोल्ड वेब सीरीज ‘‘रसभरी’’ लेकर आए हैं, जो कि ‘ओटीटी’ प्लेटफार्म अमैजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रही है.

कहानीः

वेब सीरीज की कहानी उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में घूमती है. कहानी का केंद्र अंग्रेजी की टीचर शानू बंसल (स्वरा भास्कर) और किशोरवय छात्र नंद (आयुष्मान सक्सेना) है. एक दिन नंद किशोर त्यागी उर्फ नंद अपने दोस्तों को अपनी ग्यारहवीं कक्षा की पढ़ाई की मजेदार कहानी सुनाता है. ग्यारहवीं कक्षा के यह सभी लड़के व लड़कियां सेक्स क्रेजी हैं, सभी ‘अफेयर’ आदि की ही बातें करते रहते हैं. महिला वस्त्रों के व्यापारी त्यागी के बेटे नंद के स्कूल के दोस्तों में विपुल (अक्षय युरी), रूपाली (सुनाक्षी ग्रोवर), प्रियंका(रश्मि अगड़ेकर) वगैरह हैं. नंद, प्रियंका को पहले बहन मानता था, अब उसे अच्छा दोस्त बना लिया है. प्रियंका मन ही मन नंद के प्रति आकर्षित है, इसलिए एक दिन वह कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर ‘नंद लव प्रियंका’ लिख देती है. इस तरह नंद व प्रियंका के बीच प्रेम की शुरूआत होती है. किशोरवय के नंद को अपने कौमार्य को खोने की कल्पना परेशान कर रही हैं. एक दिन कौमार्य खोने की कल्पना को साकार करने के लिए स्कूल के एक चपरासी की सलाह पर नंद एक महिला के घर पहुंचता है, उसे मुंहमांगे पैसे देता है, पर फिर उसे लगता है कि वह ‘गे’ के पास पहुंच गया है, तो वहां से भागता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...