सुष्मिता सेन इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं, हाल ही में सुष्मिता सेन अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर सुर्खियों में थीं, इसके बाद से सुष्मिता सेन के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था.
बता दें कि सुष्मिता सेन हार्ट अटैक के बाद से अपने डॉक्टर को खुद ही फोन करके बुलाया था, इस बात की जानकारी चारु ओसापा ने सोशल मीडिया पर दिया है. बता दें कि चारु ने बताया कि सुष्मिता एक स्टॉंग लेडी है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वह हर कंडिशन को अच्छे से फेस कर सकती हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि हार्ट अटैक के दौरान सुष्मिता सेन आर्या 3 की शूटिंग में व्यस्त थीं, चारू ने बोला कि दीदी ने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया , जब बाद में मुझे पता चला तो मैंने अपनी सास को कॉल करके बताया उन्हें.
खैर अगर बात करें चारु असोपा की तो वह इन दिनों अपने पति राजीव सेन से अलग रह रही हैं, चारू और राजीव का इस महीने तलाक होने वाला है. इन दोनों की एक छोटी सी बेटी है.