सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच किसी दिशा की तरफ बढ़ती नजर नहीं आ रही. मगर 45 दिन बाद पूरी जांच नेपोटिज्म, व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता और मूवी माफिया से हटकर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुड़ गयी है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराकर मुंबई पुलिस की जांच को ही एक नया मोड़ दे दिया .
इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने अपने वकीलों से सलाह मशवरा कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस जांच को पटना से मुंबई तबादला करने की गुहार लगायी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने अपने 46 पन्नों की याचिका में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, सुशांत की बहन मीतू सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के जीजा तथा हरियाणा के एडीजी ओ.पी सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाने के साथ खुद को निर्दोष बताया है .रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के साथ ही अब यह मामला काफी सनसनीखेज हो गया है.
तो वही नेपोटिज्म का मामला अब एकदम तुच्छ हो गया है.अब पूरा मसला सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के परिवार के बीच सिमट कर रह गया है.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन “डाउन टू अर्थ ” अभिनेत्री है’ -आदि चुघ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में रिया चक्रवर्ती ने निम्न बातें कहीं हैं. निम्न आरोप लगाए हैं
1.8 जून तक सुशांत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी .1 साल तक साथ रही. 8 जून को अपने घर चली गयी.
2.सुशांत डिप्रेशन में थे और डिप्रेशन की दवा ले रहे थे.
3.मैंने सुशांत से पैसे नहीं लिए.
4.मैंने सुशांत से किसी साजिश या फायदा उठाने के लिए रिश्ते/ दोस्ती नहीं की थी.
ये भी पढ़ें- अभिनेता आशुतोष भाकरे ने की आत्महत्या
- मैं सुशांत से प्यार करती थी. उनकी मौत से सदमे में हूं.
- 6. मैंने सुशांत को उनके परिवार से अलग नहीं किया.
- कैरियर के लिए सुशांत से दोस्ती नहीं की.
- मैंने खुद 16 जुलाई को 2.56 बजे अमित शाह से सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.
- सुशांत के करीबी रिश्तेदार हरियाणा में एडीजी हैं और वह धमका रहे हैं .
10.सुशांत की बहन मीतू सिंह ,सुशांत के जानने वालों पर दबाव बना रही हैं कि वह लोग रिया के खिलाफ बयान दे.
- मो बला में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हमारी छुट्टी मनाने के खर्चे का हिसाब सिद्धार्थ पठानी के माध्यम से सुशांत के रिश्तेदार ने पूछा.
12.22 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओपी सिंह ,एडीजी हरियाणा सरकार ने फोन कर जानकारी ली . 27 जुलाई को मुझे फोन कर धमकाया.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस से हुई सीरियल “भाखरवाड़ी” के एक कर्मचारी की मौत, 8 लोग संक्रमित
13.सुशांत सिंह की मौत के बाद मुझे बलात्कार और हत्या की धमकियां मिली. यह बात मैंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी थी. तथा सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करायी.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में रिया ने जो कुछ कहा है ,उसमें से काफी कुछ पूछताछ के दौरान मुंबई पुलिस को बता चुकी हैं.उधर,अब तक बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मित्र व अभिनेता महेश शेट्टी, सुशांत की पूर्व प्रेमिका व अभिनेत्री अंकिता लोखंडे,सुशांत के मित्र सिद्धार्थ पठानी व उनके नौकरों से पूछताछ कर चुकी है. अब इस मसले पर’ईडी’ भी जांच करने जा रही है.ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता की FIR के बाद अग्रिम जमानत के लिए अदालत जाएंगी रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत पर काला जादू कर दिया था.
इस बीच बिहार सरकार ने भी रिया चक्रवर्ती का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दिया है और बिहार सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी अपना पक्ष रखेंगे.