फिल्मी दुनिया की चकाचौंध भरी दुनिया हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. यह फिल्मी दुनिया बाहर से जितनी सुन्दर है अन्दर से उसकी सूरत उतनी ही भयानक है. यहां नाम और शोहरत पाने के लिए कई बार सितारों को अपने जिस्म तक का सौदा करना पड़ जाता है. आज के समय में कास्टिंग काउच फिल्मी दुनिया की चकाचौंध भरी दुनिया का एक ऐसा ही कड़वा सच है. कई जानीमानी अभिनेत्रियां इस दर्द से गुजर चुकी हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम हुआ है जब किसी अभिनेत्री ने खुलकर कास्टिंग काउच की बात कबूली हो. लेकिन पिछले कुछ दिनो से लोग इसपर बात करते दिख रहे हैं.
हाल ही में विद्या बालन और राधिका आप्टे ने इस बारे में खुलकर अपनी राय रखी थी. अब टीवी शो ‘सौभाग्यवती भव:’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री सुलग्ना चटर्जी ने भी इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंन न केवल इसपर बात की बल्कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शाट भी शेयर किया. उन्होंने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें भी एक ऐसा ही ‘आफर’ मिला था, लेकिन उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से इसे ठुकरा दिया.
सुलग्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीन शाट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उनके साथ हुए इस पूरे वाकिये के बारे में बताया है.
सुलग्ना ने इस पोस्ट में लिखा कि मैंने इस स्क्रीन शाट को यूं ही आपलोगों के साथ शेयर किया है. जहां तक फोन नंबर देने की बात है तो काम की वजह से मैंने अपना नंबर उनको दिया था. इसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया कि बौलीवुड के एक कलाकार के साथ विज्ञापन करने का आफर है. पहली बार तो उनकी ये बात सुनकर मैं बेहद खुश हुई और खुशी से झूमने लगी.
उन्होंने आगे कहा,’ मैं तो इस उम्मीद में थी कि वो मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलायेंगे, लेकिन तभी एक और मैसेज आया जिसमें कौम्प्रोमाइज प्रोजेक्ट लिखा हुआ था.’ जिसके लिए मैंने साफ इनकार कर दिया.
उनके इस चैट से साफ पता चलता है कि सुलग्ना एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करती हैं जहां ‘समझौते’ के बिना काम नहीं मिलता और उन्हें यह सब झेलना पड़ता है.
बता दें कि सुलग्ना ‘सौभाग्यवती भव:’, ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’, ‘महादेव’ और ‘मिसेज पम्मी प्यारे लाल’ जैसे सिरियल्स में नजर आ चुकी हैं. सुलगना को ‘सौभाग्यवती भव:’ में सिया का किरदार के लिए गोल्डन अचीवर्स अवार्ड से सराहा जा चुका है.