हिना खान टेलीविजन का एक जाना माना चेहरा हैं. स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से उन्हें एक खास पहचान मिली.
इन दिनों हिना खान बिग बौस के घर में हैं. आए दिन हिना से किसी न किसी के झगड़े होते रहते हैं. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हुई हैं.
अब हाल ही में बिग बौस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हिना खान टीवी स्टार और दंगल एक्ट्रेस साक्षी तंवर के अलावा गौहर खान की चुगली करती हुई दिख रही हैं.
वीडियो में हिना खान के अलावा विकास गुप्ता, प्रियांक और अर्शी भी नजर आ रहे हैं.
"Aao Behen Chugli Karein"
This one is SPECIALLY for@GAUAHAR_KHAN #SakshiTanwar @iamsanjeeda
Praised By Ms Perfect @eyehinakhan
She is a REAL Friend & Colleague#BB11 Watch Share pic.twitter.com/WpLd63VIum— HerdHUSH (@HerdHUSH) November 29, 2017
हिना खान इस वीडियो में पहले गौहर खान के बारे में बात करती हैं. हिना कहती हैं, ‘गौहर खान के फौलोअर्स मुझसे कम हैं.’ तभी विकास कहते हैं कि वह एक्टिव नहीं होंगी. हिना कहती हैं तो वो तो मैं भी नहीं हूं. इसके बाद हिना साक्षी तंवर की बात करती हैं. वह कहती हैं कि साक्षी उन्हें अच्छी लगती हैं लेकिन तभी अर्शी बोलती हैं कि ‘लेकिन मुझे उनके फीचर्स अच्छे नहीं लगते’. हिना इसे बाद इशारे में अर्शी से भौहों की तरफ इशारा करती हैं.
Acchaii aur tameez toh seekhi nahi, math karna seekha hota toh aaj jhoote ghamand me aake kahi gayi baat pe log itna haste nahi..Lol!!! Allah sabko tarakki de.... Ameen!! Ghamand be aaj tak kisi ka kuch bhalaa nahi kiya.. sakshi tanwar u are beautiful?
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे