आज कल साउथ की एक्शन फिल्में काफी लोकप्रिय बनती जा रही हैं. ऐसे कई फैन्स हैं जो साउथ के स्टार्स को भगवान की तरह पूजते हैं. इतना ही नहीं वह सुपरस्टार के बेटों को भी उतना ही प्यार देते हैं. आज हम इस लेख में ऐसे ही कुछ साउथ के सुपरस्टार के संतानों के बारे में बात करेंगे.
नागार्जुन और नागा चैतन्य
नागार्जुन साउथ की फिल्मों के बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. उनका बेटा चैतन्य भी साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के लोकप्रिय अभिनेता हैं. चैतन्य ने 2009 में आई फिल्म 'जोश' से साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने प्रेमम, सहासम, तडाखा, मनन, धाड़ा, ओका लैला कसम, और 'बेजावडा' जैसी फिल्मों में काम किया था और आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी नाम है.
चंद्रशेखर और विजय
'वेतील' और 'मुथम' जैसी फिल्में बनाने के बाद चंद्रशेखर काफी मशहूर हुए थे. वह एक सुपरस्टार से कम नहीं हैं. उनका बेटा विजय भी साउथ की फिल्मों में काफी लोकप्रिय है. विजय को उनके चाहने वाले उनके एक्शन की वजह से जानते हैं. विजय की फिल्में सबसे ज्यादा एक्शन कैटेगरी में होती हैं. विजय ने अब तक 'थेरी', 'पुलि', 'सूरा', 'विल्लू', 'कुरुवी', 'शिवाकाशी', जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
चिरंजीवी और राम चरण तेजा
साउथ फिल्मों के इस स्टार को आज कौन नहीं जानता. चिरंजीवी ने साउथ की फिल्मों के साथ साथ बौलीवुड की फिल्मों में भी कई बार काम किया है. उन्होंने अब तक हिंदी और साउथ की 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनका बेटा राम चरण तेजा भी आज कल युवाओं में काफी लोकप्रिय बना हुआ है. राम चरण तेजा को साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज में सबसे महंगे स्टार के तौर पर जाना जाता है. राम चरण तेजा फिल्म 'मगधीरा' के बाद काफी मशहूर हुए थे.