कंगना रनौत इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं. एक ओर उनकी फिल्म ‘सिमरन’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयार है तो दूसरी तरफ कंगना ने कई टीवी इंटरव्यू में ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली पर संगीन आरोप लगाए, जिसके चलते वे लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस मामले में कुछ बौलीवुड स्टार्स ने चुप्पी साध रखी है, तो कुछ कंगना के बड़बोलेपन पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस विवाद में कमाल आर खान भी कूद पड़े हैं.

कुछ समय पहले रंगोली ने जरीना को जवाब देने के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट कर दावा किया था कि उनकी बहन 2005 में आदित्य से मिली, तो उनका रिश्ता जरीना के पति से साढ़े चार साल कैसे चला. इसपर केआरके ने रंगोली को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि आदित्य और कंगना की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी और उसके पास इसके सबूत भी हैं. इसपर गुस्साई रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर केआरके को मुंह तोड़ जवाब दिया. उन्होंने केआरके को झूठा बताते हुए उनकी शक्ल पर ताने मारे, उनके विग का मजाक उड़ाया साथ ही उन्हें बिकाऊ भी कह दिया.

इसके बाद केआरके ने रंगोली पर आरोप लगाए. उन्होंने यह तक कह दिया कि यदि कोई तुम्हारे सामने सच बोलता है तो तुम उसे गाली बकने लगती हो. हिमाचल की रहने वाली रंगोली एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं. इसी का आधार बनाते हुए केआरके ने लिखा, जिसने आपके चेहरे पर एसिड फेंका उसे भी कुछ कहती. केआरके की यह बात सुन रंगोली ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और काफी लंबे समय तक दोनों का झगड़ा ट्विटर पर चलता रहा.

आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि आदित्य ने उनके लिए घर खरीदा था, लेकिन वहां उनके दोस्तों को आने की अनुमति नहीं थी आदित्य ने उनको नजरबंद कर रखा था, तब वे उनकी पत्नी जरीना वहाब से मदद मांगने गई थीं पर जरीना ने मदद से इनकार कर दिया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...