हाईग्रेड कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. इस मुश्किल वक्त में भी उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है. सोनाली न्यूयार्क में अपना इलाज करवा रही हैं. मुश्किल की इस घड़ी में भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं और लगातार सभी को अपनी सेहत के बारे में अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए हेयर स्टाइल के साथ कुछ फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में सोनाली शार्ट हेयर में नजर आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने अपनी हेयर स्टाइलिस्ट के लिए एक मैसेज भी लिखा और उनको धन्यवाद दिया.
View this post on Instagram
इससे पहले सोनाली ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा था, 'पिछले कुछ महीनों से मेरी जिंदगी में कभी अच्छे दिन आए तो कभी बुरे. कुछ ऐसे दिन रहे जब मैं इतनी थक जाती थी और मुझे इतना दर्द होता था कि एक उंगली उठाना भी मेरे लिए मुश्किल हो जाता था. मुझे लगता है यह पूरा एक साइकल है जिसमें दर्द शरीर से शुरू होकर दिमाग और फिर भावनाओं तक पहुंच जाता है. कीमो और सर्जरी के बाद हंसना भी मुश्किल हो गया था.'
सोनाली ने आगे लिखा, 'मैं इस लंबी और थका देने वाली लड़ाई को लड़ती रहती क्योंकि मैं जानती थी कि यह लड़ाई लड़ने लायक है. यह जानना जरूरी है कि हमारी जिंदगी में थोड़े बुरे दिनों से गुजरने की हमें इजाजत है. खुद को जबरन खुश रखने की कोशिश करना बेमतलब है. हम यह ढोंग भला क्यों और किसके लिए कर रहे हैं?' सोनाली बेंद्रे ने अपनी पोस्ट के अंत में घर लौटने की इच्छा जाहिर करते हुए लिखा, 'फिलहाल जब मेरा इलाज जारी है, मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं बेहतर होकर घर लौटना चाहती हूं.'
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन