Shehnaaz Gill : बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने अपनी मासूमियत से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं, लेकिन हकीकत में उनके दिल में अब तक कोई जगह नहीं बना पाया है. दरअसल हाल ही में अभिनेत्री ने अपने पास्ट रिलेशनशिप का दर्द बयां किया है. एक इंटरव्यू में जब उनसे (Shehnaaz Gill) पूछा गया कि क्या उन्हें कभी प्यार में धोखा मिला है? तो इस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया और अपने दिल का हाल बताया.
शहनाज- मैनें कभी किसी को धोखा नहीं दिया
इंटरव्यू में शहनाज (Shehnaaz Gill) ने बताया कि उन्होंने कभी भी किसी को प्यार में धोखा नहीं दिया है, लेकिन कई बार उन्हें प्यार में धोखा जरूर मिला है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘ आज तक मैंने किसी को भी धोखा नहीं दिया है, लेकिन सबने मुझे दिया है. जो भी गया मुझे छोड़कर गया, क्योंकि जब आपको ये बात पता चल जाती है कि इंसान का उसी समय दो या तीन जगह भी चल रहा है तो वह खुद ब खुद पीछे हट जाता है. वरना मैंने आज तक किसी को भी धोखा नहीं दिया.’
इसके आगे शहनाज ने कहा, ‘अब वो बहुत मजबूत हो गई हैं. धोखा देके चले जाओ, आओ और जाओ, दफा हो जाओ, भाड़ में जाओ.’
सिद्धार्थ को डेट कर रही थीं एक्ट्रेस!
बता दें कि, एक बार ‘बिग बॉस’ में हिमांशी खुराना ने खुलासा किया था कि शहनाज गिल सड़क पर खड़े होकर रो रही थी, क्योंकि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद सड़क पर छोड़ दिया था.
इसके अलावा खबरों तो ये भी आई थी कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर रही थीं. यहां तक कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई. एक्टर की मौत के बाद शहनाज बुरी तरह से टूट गई थी. वह काफी समय तक सदमे में रही थी, लेकिन अब वह रिलेशनशिप से दूर सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रही हैं.