वीर दास के साथ फिल्म ‘‘31 अक्टूबर’’ में अभिनय कर चर्चा बटोर चुकी अदाकारा सेजल शर्मा के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं. क्योंकि उन्हे अपने समय की स्टार अदाकारा रहीं जीनत अमान और जरीना वहाब के साथ युवराज पराशर निर्मित और कपिल कौस्तुभ शर्मा निर्देशित वेब सीरीज ‘‘लव लाइफ एंड स्क्रू अप सीजन 2’’ में अभिनय करने का अवसर जो मिल गया है.
जीनत अमान व जरीना वहाब के साथ शूटिंग कर सेजल शर्मा काफी उत्साहित है. वह इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी कर रही हैं. सेजल शर्मा का मानना है कि जरीना वहाब व जीनत अमान के साथ अभिनय कर उनका एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया. ‘‘सरिता’’पत्रिका से बात करते हुए सेजल शर्मा ने कहा- ‘‘मेरा सिर्फ एक सपना ही नहीं पूरा हुआ, बल्कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे जीनत अमान व जरीना वहाब के साथ काम करने का अवसर मिला. उनके साथ काम कर मैने बहुत कुछ सीखा.’’