बौलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जब से “रेस 3” में कदम रखा है तब से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है, पर इसकी वजह सलमान खान नहीं बल्कि इस फिल्म में शामिल होने वाले बाकी के स्टार्स रहे हैं.
इस फिल्म में कभी किसी सितारे के शामिल होने की तो कभी किसी के फिल्म से बाहर होने की खबरें आती रही हैं, पर रेमो डीसूजा की इस फिल्म में वाकई कौन कौन से सितारें शामिल होंगे इसका खुलासा खुद सलमाल खान ने कर दिया है.
जी हां, सलमान खान ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर “रेस 3” की पूरी कास्ट टीम का एक फोटो शेयर कर किया है.
Baki sab toh Theek Hai but look at how hot, cool, sweet, charming & sexy is rameshji looking in this Race 3 ke team pic mein . pic.twitter.com/mpkYOUaxOK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 10, 2017
इस फोटो में सलमान खान के अलावा “रेस 3” में जैकलीन फर्नांडिस, साकीब सलीम, बौबी देओल, फ्रेडी दारुवाला, और डेजी शाह नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को रमेश तोरानी प्रोड्यूज कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सलमान खान ने कैप्शन भी दिया है, ‘बाकी सब तो ठीक है, लेकिन हाट, कूल, सेक्सी, स्वीट, चार्मिंग रमेश जी “रेस 3” की टीम की इस तस्वीर में कैसे लग रहे हैं.’
खबरे हैं कि “रेस 3” साल 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
बता दें, “रेस 3” से पहले इस फिल्म के दो पार्ट पहले भी आए थे. साल 2008 में अब्बास मस्तान की ‘रेस’ में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ और बिपाशा बासु थे. ‘रेस 2’ आई, जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, नील नितिन मुकेश थें.
जहां फिल्म ‘रेस’ 2008 की ब्लौकबस्टर साबित हुई वहीं इसके फिल्म का दूसरा पार्ट बौक्स आफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा सका. अब ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने में कितना सफल होगी.