नोटबंदी को सरकार की बड़ी भूल बताकर हाल ही में विवादों में आएं फिल्मी दुनिया के मशहूर खलनायक प्रकाश राज तीखे कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे आए दिन समाज से जुड़े हर मुद्दे पर कमेंट करते रहते हैं और उनसे हंगामा हो जाता है.

अब एक बार फिर प्रकाश राज ट्विटर पर एक्टिव हुए हैं और उन्होंने फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले ऐक्टर्स पर तंज कसा है.

प्रकाश राज ने राजनीति में आने वाले फिल्म स्टार्स पर को निशाना बनाते हुए कहा, अभिनेता से नेता बनना हमारे देश के लिए त्रासदी है. एक्टर्स को सिर्फ इसलिए राजनीति में नहीं जाना चाहिए कि वे पौपुलर हैं. उनका कहना है कि देश जिन मुद्दों का सामना कर रहा है, कलाकारों को उसके प्रति स्पष्ट नजरिए के साथ आना चाहिए और लोगों का भरोसा जीतना चाहिए.

प्रकाश राज ने यह भी कहा कि प्रशंसकों को बतौर प्रशंसक नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में वोट देना चाहिए.

रविवार को बेंगलुरु में फिल्म अभिनेता ने पौलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल पर कहा, ‘मैं कोई राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा. मुझे अभिनेताओं का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना अच्छा नहीं लगता क्योंकि वे अभिनेता हैं और उनके फैन्स होते हैं. उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए.

प्रकाश राज ने सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता किसी को अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए सिनेमा हाल में खड़े होने की जरूरत है.

गौरतलब है साउथ और बौलीवुड दोनों ही जगह समान रूप से पौपुलर हैं और वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं. वो आएं दिन समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर सामनें आते हैं और अपने विचार रखते हैं. उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में भी अपने विचार खुलकर रखे थे. ऐसे में जब सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन के भी राजनीति में कदम रखने की चर्चा हो रही है, तब प्रकाश राज का यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से उनपर निशाना ही निशाना साध रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...