सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितने चर्चित हैं, उससे भी ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ इंटरेस्टिंग है. वे हमेशा किसी न किसी दिलचस्प वाकये को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इसी तरह उनकी लव लाइफ और गर्लफ्रेंड्स के किस्से भी किसी से छुपे नहीं हैं. चाहे वो सोमा अली, संगीता बिजलानी हो या ऐश्वर्या और कैटरिना, उनकी गर्लफ्रेंड्स को लेकर हर बात फैन्स तक पहुंचती है.
सलमान का नाम तो वैसे कई अदाकाराओं के साथ जुड़ा, लेकिन कहा जाता है कि ऐश्वर्या से उन्हें सच्चा प्यार हुआ था और आज तक वे ऐश्वर्या को नहीं भूल पाए हैं. कुछ खबरों की मानें तो सलमान ने ऐश्वर्या की वजह से ही आज तक शादी नहीं की है, लेकिन इस बात का उन्हें कोई मलाल नहीं है. हाल ही में उन्होंने ऐसा ही बयान एक टीवी शो के दौरान दिया.
उन्होंने एक टीवी शो के प्रीमियर में दर्शकों के सामने कहा कि वे ‘एक्स’ बनकर बहुत खुश हैं. असल में वे एक कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर एक एक्ट का हिस्सा बने थे, जिसमें उन्होंने अपने डायलोग के तौर पर ये बात की. उन्होंने कहा कि ‘मैं एक्स बनकर खुश हूं.’
अब उन्होंने ये बात अपनी किस गर्लफ्रेंड को निशाना बनाते हुए कही है ये तो हम नहीं जानते, लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि ये बात सुनकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स बुरा मान सकती हैं.