सीरियल पवित्र रिश्ता से मशहूर हुए एक्टर रित्विक धनजानी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. रित्विक तब सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आ गए थें जब उन्होंने खतरों के खिलाड़ी को अचानक छोड़ दिया. रित्विक कि हाल ही में एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वह निया शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल, निया शर्मा टीवी जगत की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं. रित्विक और निया साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. रित्विक ने यह वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- पार्थ समथान के बाद एरिका फर्नाडिस ने भी ‘कसौटी जिंदगी 2’ को अलविदा कहने का फैसला लिया!
अगर दोनों की तस्वीर की बात की जाए तो निया शर्मा बेहद कूल अवतार में नजर आ रही हैं. वही रित्विक धानजानी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीरियल”प्यार की लुका छुपी ” की अदाकारा शीतल मौलिक ने क्यों
निया और रित्विक के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रित्विक ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘शर्मा जी ना शरमाती’
बता दें रित्विक धनजानी और निया शर्मा रोहित शेट्टी के जाने माने शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुके हैं.
वहीं खबर आ रही है कि बिग बॉस शो के मेकर्स निया शर्मा को सीजन 14 में आने के लिए ऑफर दिया है. जिसमें उन्होंने अच्छा खासा अमाउट भी ऑफर किया है.
ये भी पढ़ें- जब अभिनेता राहुल शर्मा सीरियल”प्यार की लुका छुपी” के सेट पर बने स्टंट
फिलहाल इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. निया शर्मा ने भी इस पर कुछ खुलकर नहीं कहा है. फिलहाल वह अपना टाइम एंजॉय कर रही हैं. निया शर्मा को अपने फैमली से भी खूब लगाव वह कोई भी मौका अपने फैमली के साथ बीताने का नहीं छोड़ती हैं.
View this post on Instagram
The Black eyed peas feels! @rithvik_d @karanwahi @ijaybhanushali ?♂️? #KKKMadeInIndia
ये भी पढ़ें- पंडित जसराज का हृदयाघात से अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन
वहीं रित्विक धनजानी कुछ समय पहले अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड आशा नेगी के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में नजर आएं थे.
आशा और रित्विक लंबे वक्त तक रिलेशन में रहने के बाद एक-दूसरे से अलग हुए हैं.