Sushant Singh Rajput Drug Case : 14 जून 2020, ये वो तारीख है जिस दिन बॉलीवुड ने एक उभरते सितारे को खो दिया था. इसी दिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. हालांकि अब तक उनकी मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस से लेकर एनसीबी इस मामले में छानबीन कर रही है.

इसी बीच अब इस केस में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Drug Case) की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एनसीबी ने कहा कि, ‘वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती को दी गयी जमानत को चुनौती नहीं दे रहे हैं’

https://www.instagram.com/p/CexmpoeNPZ2/?img_index=1

एनसीबी ने जमानत को चुनौती देने से किया इंकार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एस वी राजू ने न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ से कहा कि, ‘‘एनसीबी रिया (Sushant Singh Rajput Drug Case) की जमानत को चुनौती नहीं दे रही है, लेकिन एनडीपीएस कानून की धारा 27-ए के तहत कानून के प्रश्न को खुला रखा जाए.’’

जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को वित्तपोषित करने और प्रश्रय देने से संबंधित है. हालांकि अगर इस धारा के तहत आरोप तय होता है तो आरोपी को 10 साल तक की जेल और जमानत दिये जाने पर रोक लगाने का प्रावधान है.

https://www.instagram.com/p/CnquF6Sq7Pl/?img_index=1

शीर्ष अदालत- इस फैसले को मिसाल के रूप में न लिया जाए

इसके अलावा रिया (Sushant Singh Rajput Drug Case) को जमानत देने की मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एनसीबी की याचिका पर सुनवाई कर रही शीर्ष अदालत ने एनसीबी के रुख में बदलाव पर एएसजी की दलील पर संज्ञान भी लिया. साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि उच्च न्यायालय के इस फैसले को किसी भी अन्य केस में मिसाल के रूप में न लिया जाए. पीठ ने अपने बयान में कहा, ‘‘एएसजी की दलील सुनने के बाद लगता है कि अभी रिया (rhea chakraborty) को जमानत देने के संबंध में लागू आदेश को चुनौती देने की जरूरत नहीं है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...