Suniel Shetty On Tomato Statement : बॉलीवुड अभिनेता सुनीला शेट्टी (Suniel Shetty) फिल्मों में जितने अपने किरदार के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उतने ही वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर हर एक मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. हाहली ही में उन्होंने टमाटर के बढ़ रहे दामों पर भी अपनी बात रखी थी. हालांकि इस बार वह टमाटार के दाम पर दिए अपने बयान के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गए और उन्हें खूब निंदा का सामना करना पड़ा. पर अब उन्होंने अपने दिए बयान पर माफी मांग ली है.

https://www.instagram.com/p/CuuKHcQo1iB/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

जानें क्या कहा था एक्टर ने?

बता दें कि, एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा था कि, ‘इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ रहा है, जिसका असर हम जैसे लोगों की किचन पर भी पड़ता है. इसलिए उन्होंने टमाटर खाने कम कर दिए हैं.’ हालांकि उन्हें अपने इस बयान के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हैं. लोगों के अलावा किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर उनके बयान की निंदा की है. वहीं अब ट्रोलिंग से परेशान होकर सुनील (Suniel Shetty) ने सफाई दी है.

सुनील शेट्टी- किसान मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर (Suniel Shetty) ने किसानों से माफी मांगी है. साथ ही ये भी कहा कि कुछ लोगों ने उनके बयान को गलत तरीके से दर्शाया है. उन्होंने कहा, ‘मैं तो दिल से देसी आदमी हूं और हमेशा ही मैंने किसानों का सपोर्ट किया है. उनके लिए गलत सोचना तो दूर की बात है.’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हम अपनी देसी चीजों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें और मैं तो चाहता हूं कि हमारे देश के किसानों को हमेशा ही इसका फायदा मिले. किसान मेरे जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि मैं खुद एक होटल बिजेनस चलाता हूं तो हमेशा मेरे ताल्लुक उनसे सीधे तौर पर रहे हैं.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...