मौडलिंग से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी दिल्ली की हैं. स्पष्टभाषी और खूबसूरत हुमा को अभिनय पसंद होने की वजह से उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई पूरी कर थिएटर जौइन किया और कई डाक्युमैंट्री में काम किया. एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए वे मुंबई आईं. उस दौरान निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन के अभिनय की बारीकियों को देख कर फिल्म ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ के लिए साइन किया.

फिल्म हिट हुई और हुमा को पीछे मुड़ कर देखना नहीं पड़ा. इस के बाद फिल्म ‘एक थी डायन’, ‘डी-डे’, ‘बदलापुर’, ‘डेढ़ इश्कियां’, ‘हाई वे’, ‘जौली एलएलबी’ आदि के अलावा उन्होंने वैब सीरीज भी की हैं. हुमा ने हौलीवुड फिल्म ‘आर्मी औफ द डेड’ भी किया है. हुमा जितनी साहसी और स्पष्टभाषी दिखती है, रियल लाइफ में उतनी ही इमोशनल और सादगीभरी हैं. उन की फिल्म ‘तरला’ रिलीज पर है. उन से हुई बातचीत के अंश इस प्रकार हैं.

अपनी नई फिल्म ‘तरला’ के बारे में खास बात बताते वे कहती हैं कि इस की कहानी प्रेरणादायक है, जो एक मास्टर शेफ की है. उस मास्टर शेफ ने रैसिपी बुक भी लिखी है और एक महिला हो कर इतनी बड़ी कामयाबी पाई है. उन की कहानी सब को पता होनी चाहिए, इसलिए वे यह फिल्म कर रही हैं.

फिल्म को ले कर की गई तैयारी पर वे कहती हैं, ““खाने की मैं ने अधिक प्रैक्टिस नहीं की है, क्योंकि मैं खाना बना सकती हूं. फूड स्टाइलिस्ट ने ही सबकुछ किया है, लेकिन इस में खाने को अधिक महत्त्व नहीं दिया गया है. इस में घर के खाने, जो मां के हाथ का बना होता है, जिस में फैंसी तरीके से सजावट नहीं होती पर उस का स्वाद बहुत अलग होता है, को दिखाने की कोशिश की गई है.””

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...