टीवी सीरियल ‘इश्क पर जोर नहीं ‘ इन दिनों यह सीरियल लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. सीरियल इश्क पर जोर नहीं कि कहानी इन दिनों अहाना और इश्की की कहानी पर रुका हुआ है. सीरियल इश्क पर जोर नहीं में परम सिंह , अक्षित मृदुल और शगुन शर्मा जैसे युवा किरदार निभा रहे हैं.
इन दिनों इश्क पर जोर नहीं कि वजह से शगुन शर्मा बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. इतना ही नहीं लोग शगुन शर्मा को रेप की धमकियां भी देने लगे हैं. दरअसल, शगुन शर्मा इश्क पर जोर नहीं में सोनू नाम के निगेटीव किरदार में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan कि शादी के 48 साल पूरे, शादी की फोटो शेयर कर कही ये बात
शो में निगेटीव किरदार निभाने कि वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने तो इस मामले में शगुन शर्मा के परिवार वाले को भी घसीटना शुरू कर दिया है. कुछ समय पहले ही शगुन शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा है कि मैं इस समय दुविधा में हूं लोग मुझे इस किरदार के लिए घसीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट में वकील ने गाया जूही चावला के लिए गाना तो जज ने किया ये काम
मैं वाकई में ऐसी नहीं हू जैसा गलत लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं. मैं ऐसा काम अपने किरदार के लिए कर रही हूं. एक इंटरव्यू के दौरान भी शगुन शर्मा ने इस विषय पर खुलकर बात की हैं.
ये भी पढ़ें- 19 वां ‘इफ्फला ’फिल्मोत्सव 2021 में भारतीय फिल्मकारों की विजय पताका
शगुन शर्मा ने कहा मैं आलोचना का ऑपोजिट साइड देखती हूं. मैंं लोगों का सम्मान करती हूं लेकिन लोग अपनी हदें भूल रहे हैं., उन्हें नहीं पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि मुझे खुदखुसी कर लेनी चाहिए. आप ही लोग बताइए कि क्या यह वाकई में सही है. ऐसा करना चाहिए मुझे.