बॉलीवुड के जानें माने अभिनेता रणधीर कपूर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि रणधीर कपूर को कोरोना हो गया है. 74 साल केरणधीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव निकली है.

कोरोना हने के बाद रणधीर कपूर को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. रणधीर कपूर कि हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. इसी बीच एक और खबर आई है कि रणधार कपूर अपनी पैतृक घर आरके हाउस को बेचना चाहते हैं. इस घर को बेचने के बाद वह अपने बांद्रा वाले घर में शिफ्ट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie Spoiler Alert : मालिनी के एक्स बॉयफ्रेंड का सच सामने आते ही टूट जाएगा इमली और आदित्य का रिश्ता !

रणधीर कपूर का बांद्रा वाला घर बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. कोरोना मामले में आ रही तेजी को देखते हुए रणधीर कपूर ने यह फैसला लिया है. इस बारे में बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि राजीव कपूर के मौत के बाद से इस घर में मेरा मन नहीं लगता है. मैं और राजीव कई सालों तक इस घर में रहे हैं. अब मेरा मन बिल्कुल नहीं लगता है , मैं बांद्रा वाले घर में शिफ्ट होना चाहता हूं वहां मैं करिश्मा करीना और बबीता के करीब आ जाउंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randhir Kapoor (@dabookapoor)

घर के बारे में बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि मेरे माता-पिता ने कहा था कि आप जबतक चाहें अपने पैतृक हाउस में रहना उसके बाद अपने सबी भाई बहनों के अनुमति के साथ इस घर को बेचना.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने इंस्टा हैक करने वाले को जमकर लताड़ा तो फैंस ने ऐसे की तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randhir Kapoor (@dabookapoor)

रणधीर कपूर के दिवंगत भाई राजीव कपूर के कोई बच्चे नहीं थे इसलिए प्रॉपर्टी का मामला कोर्ट में जा पहुंचा है लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द खत्म हो जाएगा. रणधीर कपूर अपने भाई ऋषि कपूर और राजीव कपूर को बहुत ज्यादा मिस करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...