स्टार प्लस के टीवी सीरियल इमली के लेटेस्ट ट्रैक ने काफी धमाल मचाया हुआ है. लेेटेस्ट ट्रैक को कई लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसकी खूब ज्यादा बुराई भी कर रहे हैं. हाल ही में दिखाया गया था कि मालिनी ने खुद को खत्म करने के लिए खुद कि कलाई काट ली .

ऐसे में इमली और आदित्या समय पर पहुंचकर उनकी जान बचाई है. मालिनी के सुसाइड के बाद इमली कि कहानी काफी ज्यादा अपडेट हो चुकी है.  आदित्या मालिनी को सबकुछ बताने वाला था कि सारी स्थिति बदल गई थी.

ये भी पढ़ें-Rubina Dilaik ने इंस्टा हैक करने वाले को जमकर लताड़ा तो फैंस ने ऐसे की

इमली के अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि इमली कि वजह से मालिनी बच तो जाएगी लेकिन उसक बाद जो होगा उसका अंदाजा किसी को नहीं है.  वहीं आदित्या कोशिश करेगा कि इमली और अपनी शादी का सच मालिनी को बता दें लेकिन उसकी हालत को देखकर वह कुछ नहीं बताएगा.

ये भी पढ़ें- Irrfan Khan की पहली डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए फैंस, सोशल मीडिया

आदित्या भले ही कुछ न कहे लेकिन मालिनी अपने एक्स ब्यॉफ्रेंड के सारे राज खोलने वाली हैं. मालिनी की बातों को सुनकर आदित्या चौक जाएगा. अब मालिनी आदित्या के घर जाकर रहने लगेगी.

अब मालिनी कोशिश करेगी कि वह इमली को आदित्या के जिंदगी से बाहर करके खुद उसके जीवन में वापस आ जाए. लेकिन अब आगे कि कहानी में बहुत ज्यादा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘शगुन’ और ‘शकालाका बूमबूम’ फेम टीवी एक्ट्रेस एकता जैन को क्यों पसंद है

देखते है क्या एक बार फिर आदित्या और इमली के लाइफ में परेशानी आएगी या फिर मालिनी इन दोनों के जीवन से हमेशा के लिए दूर चली जाएगी.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...