दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के हेल्थ पर अब उम्र का असर दिखने लगा है. हाल ही में दिलीप कुमार को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. और वो ठीक हैं. इसकी जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दिया है.
उन्होंने बताया कि अब वह ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. दिलीप कुमार को डॉक्टर्स की देख-रेख में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सायरा बानो ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दूल्हा बनें Yehh jaddu hai jin ka फेम विक्रम चौहान, फोटोज
The all-time favorite pink shirt. pic.twitter.com/JVsgntYTj3
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 2, 2021
कोरोना की वजह से दिलीप कुमार किसी से मिल नहीं पा रहे हैं. बीते साल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बीते साल दिलीप कुमार ने न अपना जन्मदिन मनाया न अपना एनीवर्सरी मनाया. बीते साल दिलीप कुमार के साथ बहुत बुरा हुआ बीते साल उन्होंने हमेशा के लिए अपने दो छोेटे भाइयों को हमेशा के लिेेए खो दिया.
ये भी पढ़ें- Randhir Kapoor ने इस वजह से लिया पुश्तैनी घर RK हाउस को बेचने का
उनके भाई असलम खान और एहसान खान का निधन कोरोना से हो गया. जिस वजह से वह पिछले साल बहुत ज्यादा दुखी थे. जिस वजह से दिलीप कुमार खासा परेशान रहे और उन्होंने सालगिरह न मनाने का फैसला किया.
Praying for Everybody.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) April 22, 2021
खैर दिलीप कुमार के फैंस उनके सलामति के लिए दुआ कर रहे हैं. आए दिन फैंस उनके फोटो को लाइक करते रहते हैं. और कमेंट करते रहते हैं. एक जमाने में फैंस दिलीप कुमार के दीवाने हुआ करते थें.