भारत और पाकिस्तान में एक ही फिल्मी जबान बोली जाती है और दर्शक भी दोनों तरफ का सिनेमा पसंद करते हैं. लेकिन आपसी संबंधों की कडवाहट के चलते कई भारतीय फिल्में वहां बैन हो जाती हैं जबकि मुंबई से कुछ पाकिस्तानी कलाकारों को कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा. बावजूद इसके दोनों देशों एक फिल्म मेकर्स आपसी संबंधों को सुधारने के क्रम अपनी तरफ से छोटी मोटी पहल करते रहते हैं.

इसी पहल का नतीजा है कि पाकिस्तान फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्मी हस्तियां बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रही हैं. बता दें कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा फिल्म त्योहार, एआरवाई फिल्म फेस्टिवल अगले साल 25 से 28 जनवरी तक कराची में आयोजित किया जाएगा.

बौलीवुड के पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माताओं राहुल मित्रा और तिग्मांशु धुलिया के साथ लोकप्रिय अभिनेता संजय मिश्रा को इस फिल्मोत्सव में ‘गेस्ट ऑफ औनर’ दिया जाएगा. पाकिस्तान के सबसे बड़ा सेटेलाइट टीवी नेटवर्क एआरवाई डिजिटल नेटवर्क, जिसे 100 देशों में देखा जाता है, ही एआरवाई फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है.

इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं और फिल्म निर्माण के प्रति उत्साही लोगों को साथ एक साथ लाने और कला के रूप में उन्हें अपना जुनून दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना है. यह एक एक मंच होगा, जहां फिल्म और मीडिया उद्योग के प्रसिद्ध हस्तियों के साथ प्रतिभागी अपना ज्ञान और अनुभव साझा कर पाएंगे, जिससे पाकिस्तानी सिनेमा और स्थानीय फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा.

इस मौके पर बौलीवुड के सेलिब्रिटीज के कई मंचों पर अपनी बातरखने और अपने पाकिस्तानी समकक्षों से बातचीत करने की उम्मीद है. बौलीवुड की इस तिकड़ी के साथ दिल्ली दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के राम किशोर पारचा भी होंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...