कुछ वर्ष पहले नृत्य निर्देशक से निर्देशक बने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘‘ए बी सी डी’’ की शूटिंग मुंबई स्थित फिल्मसिटी स्टूडियो के अंदर ‘रिलायंस स्टूडियो’ के सेट पर चल रही थी. सेट पर फिल्म की युनिट के सदस्य, जूनियर आर्टिस्ट व डांसर्स को मिलाकर हजारों लोग मौजूद थे.

इसी दौरान अचानक शौर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी. इन सबके बीच रेमो डिसूजा व उनके साथी किसी तरह सभी को सेट से बाहर निकालने में कामयाब रहे. मगर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरा सेट जलकर राख हो गया था.

remo d'souza fire ball

इस कारण तकरीबन एक करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था. और एक माह तक शूटिंग भी रूकी रही थी. उस वक्त रेमो डिसूजा चाहकर भी सेट पर लगी आग बुझाने के लिए कुछ नही कर पाए थे. मगर अब रेमो डिसूजा ने ‘‘ब्रांड्स डैडी’’ के रोशन मिश्रा के साथ मिलकर पूरे भारत को आग की दुर्घटना से सुरक्षित बनाने का बीड़ा उठाया है.

इस ‘औटो फायर बौल’ की खासियत यह है कि अगर कहीं आग लग जाए, तो इस बौल को आग में फेंक दीजिए, बौल में मौजूद केमिकल से चंद सेकंड में ही आग बुझ जाएगी.

remo d'souza fire ball

वास्तव में ‘‘ब्रांड्स डैडी’’ कंपनी के रोशन मिश्रा ने लगभग छह माह पहले आग को कुछ सेकंड के अंदर ही बुझाने के नए उपकरण के रूप में इस बौल का इजाद किया था, जिसे उन्होने ‘औटो फायर बौल’ नाम दिया. आग बुझाने वाले इस बौल का वीडियो एक चैनल पर देखकर रेमो डिसूजा काफी प्रभावित हुए और उन्होने इसके वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर दिया. कुछ समय बाद रेमो डिसूजा के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को देखकर ‘ब्रांड्स डैडी’ के रोशन मिश्रा ने रेमो डिसूजा से मुलाकात की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...