60 व 70 के दशक से एक मिथ बना हुआ है कि एक सफल मौडल कभी भी सफल अभिनेता नहीं बन सकता. अतीत में दीपक पाराशर सहित कई कलाकारों ने इस मिथ को तोड़ने का असफल प्रयास किया. तो क्या इसी वजह से मौडल से अभिनेता बने सिद्धार्थ मल्होत्रा को सफलता नसीब नहीं हो रही है या उनकी अपनी कमियां हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने अभिनय की कमियों को सुधारने की बनिस्पत रोमांस की खबरों से लेकर अभिमानभरी बातोंतक सुर्खियों में रहते हैं.

38 वर्षीय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की परवरिश मर्चेंट नेवी में कैप्टन रहे पिता सुनील मल्होत्रा के यहां हुई.18 साल की उम्र में ही मौडलिंग करने लगे थे ये.27 वर्ष की उम्र में बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडैंटऔफ द ईयर’ प्रदर्शित हुई थी. जी हां, मौडलिंग छोड़कर एकदो टीवी सीरियलों में अभिनय करने के बाद सिद्धार्थ मलहोत्रा ने 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडैंटऔफ द ईयर’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी.

2012 से अब तक वे कुल 15 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के कैरियर की 15वीं फिल्म ‘योद्धा’ पिछले डेढ़ सालों से सिनेमाघरों में पहुंचनेके लिए संघर्ष कर रही है,मगर बारबार इसके प्रदर्शन की तारीख बदलती जा रही है,जबकि फिल्म ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर की ही कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ ने किया है.

सागर आम्ब्रे व पुष्कर ओझा निर्देशित फिल्म ‘योद्धा’में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी,राशि खन्ना व सुनील शेट्टी भी हैं.इस फिल्म के पूरी हो जाने पर इसे देखकर करण जौहर ने अपना माथा पीट लिया.करण जौहर को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अभी भी इस कदर घटिया अभिनय कर सकते हैं.यही वजह है कि वे इसे प्रदर्शित करने की योजना बारबार टालते जा रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...