भारत से हजारों मील दूर जार्डन में भी बौलीवुड कलाकारों के फैंस की कमी नहीं है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बौलीवुड फिल्में युद्धग्रस्त इस देश के लोगों में हालातों से लड़ने का जज्बा पैदा करती हैं. इसका अहसास अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को तब हुआ जब हाल ही में उन्होंने सीरिया के एक शरणार्थी शिविर में बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया.

प्रियंका ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बौलीवुड कलाकार और उनकी फिल्में इस विषम परिस्थिति में रह रहे इस देश के लोगों में जिंदा बचने की उम्मीद और हालात से लड़ने का जज्बा पैदा करती हैं. उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे शाहरूख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, करीना कूपर, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के प्रशंसक हैं.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक किशोरी वफा का वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक लड़की कैटरीना कैफ की प्रशंसा करती दिखाई दे रही है.

उन्होंने इस पोस्ट को कैटरीना को समर्पित करते हुए लिखा, ‘‘भारत के सबसे बड़े फिल्मी कलाकारों के लिए ये खास पेशकश. कैटरीना कैफ, जार्डन में जातारी शरणार्थी शिविर से यह वीडियो सिर्फ आपके लिये.’’

आपको बता दें कि एक्टिंग, सिंगिंग के अलावा प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपनी अहम पहचान बना चुकीं बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल वर्क में भी सबसे अव्वल हैं. बिजी शेड्यूल से वक्त निकलकर वे कई सोशल प्रोग्राम्स का हिस्सा बनती हैं. पिछले 12 सालों से प्रियंका यूनिसेफ से जुड़ी हुई हैं और वह अभी जार्डन में हैं. रविवार को उन्होंने यूनिसेफ के ‘जार्डन कंट्री आफिस’ में बच्चों के साथ वक्त गुजारा, उनसे अरबी भाषा सीखी और बच्चों के साथ अलग-अलग खेल खेलती दिखीं. इसके अपडेंट्स प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दिए.

देश छोड़ विदेश में बच्चों की मदद करने पहुंचीं प्रियंका को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा. रविंद्र गौतम नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि प्रियंका को देश के गांव में भी जाना चाहिए, जहां के बच्चे भूखे हैं और खाने के इंतजार में हैं.

इसपर यूजर को जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा, “मैं यूनिसेफ के साथ 12 सालों से काम कर रही हूं और ऐसी कई जगहों पर जा चुकी हैं. रविंद्र गौतम तुमने क्या किया है? एक बच्चे की परेशानी दूसरे से कम कैसी?

बताते चलें कि प्रियंका के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी परियोजनाएं हैं. वह रिबेल विल्सन, लियाम हैम्सवर्थ, एडम डिवाइन के साथ ‘इजनाट इट रोमांटिक?’ और ‘ए किड लाइक जेक’ जैसी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसमें उनके साथ जिम पार्सन्स, क्लेयर डेन्स, ओक्टाविया स्पेन्सर, ऐन डोड और माइकेला वाटकिंस जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...