हास्य कलाकार और बौलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को पिछले कुछ वक्त से टीवी पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है. कुछ समय पहले ही इस बात की घोषणा की गई थी कि अब इसे बंद किया जा रहा है. हालांकि इसके बाद उनके और शो के फैंस काफी निराश हो गए थे. लेकिन अब कपिल अपने दर्शकों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं.

दरअसल पिछले दिनों बार बार कपिल की तबियत खराब होने की वजह से शूटिंग कैंसिल करनी पड़ रही थी, जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया था. हालांकि कपिल ने यह वादा किया था कि वह जल्द ही अपने शो के वापसी करेंगे और लगता है कि वह अपने इस वादे को अब पूरा भी करने वाले हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल अपने शो के साथ अगले महीने यानी की अक्टूबर में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं.

फिलहाल कपिल शर्मा बेंगलुरू में अपना आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल वे फिट हैं. कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा है, मुझे एक अच्छे कमबैक के लिए अपनी शरीर को दुरुस्त करना जरूरी था. उम्मीद है कि मैं सितंबर के अंत तक मुंबई आ जाऊंगा. मैं कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी मेरे या मेरे शो के बारे में कहा जा रहा है वह गलत है. मैं पिछले दस साल से बिना कोई ब्रेक लिए काम कर रहा था. मुझे एक्जायटी, ब्लड प्रेशर, अनबेलेंस्ड डाइट और शुगर जैसी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी.

अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे सेलेब्स भी कई बार उनका इंतजार कर सेट से ही वापस लौट चुके हैं. सोनी चैनल के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था कि, “कपिल पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. इस कारण हम दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया किया है कि शो को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए. जैसे ही कपिल पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे हम इस शो की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे.” बता दें कि अपने इस शो के अलावा कपिल जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘फिरंगी’ में भी नजर आने वाले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...