प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और दुनिया के सामने खुद को पेश करना भी बखूबी जानती हैं. इसीलिए शो कोई भी हो, नजरें प्रियंका पर ही रहती हैं. अमेरिका में हुए मशहूर एमी अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा भले ही किसी अवार्ड के लिए नामिनेटेड नहीं थीं, मगर रेड कार्पेट पर अपनी अंदाज से उन्होंने महफिल अपने नाम कर ली. हालांकि अवार्ड शो में कुछ ऐसा हो गया कि प्रियंका थोड़ा अपसेट हो गयीं.
69वें एमी अवार्ड समारोह के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोड़ फीदर्स ड्रेस में पहुंची. इस ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही थीं. रेड कार्पेट पर पीसी स्लीक हाई पोनी, मार्सला लिप्सटिक और अपने शिम्मरी हाई नेक गाउन की फ्रिल को पकड़े हुए नजर आईं. एक्ट्रेस ने का यह गाउन पार्सियन लेबल बालमिन का था जिसे देखकर लोगों की नजरें उनपर ठहर गईं. खूबसूरत आउटफिट पर दुनियाभर के लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ की.
अवार्ड शो में प्रियंका ने हौलीवुड एक्टर एंथनी एंडरसन के साथ आउटस्टैंडिग वैरायटी टौक सीरीज के लिए जौन ओलिवर (लास्ट वीक टुनाइट विद जौन ओलिवर) को अवार्ड दिया. मगर इस दौरान छोटी सी चूक भी हुई, जब एनाउंसर ने प्रियंका का नाम लेने में गलती कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनाउंसर ने प्रियंका चोपड़ा के बजाए प्रियंका ‘चोपा’ एनाउंस किया. रेड कार्पेट पर प्रियंका के स्टाइलिश लुक की इंटरनेशनल मीडिया में भी काफी चर्चा हुई. कुछ वेबसाइट्स ने उनके लुक को बेस्ट 10 में जगह दी.
एमी अवार्ड शो में प्रियंका दूसरी दफा अवार्ड देने पहुंची थी. 2016 में उन्होंने लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल अवार्ड केटेगरी में आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन के लिए अवार्ड प्रेजेंट किया था.