कई दिनों से बिग बौस के घर में प्रियांक और बेनाफ्शा की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. दोनों साथ में न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते नजर आ रहे हैं बल्कि रात में भी साथ सोते हुए भी दिखे हैं. प्रियांक और बेनाफ्शा की करीबियां देख पिछले दिनों प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. वहीं वह टेलीविजन पर ये सब देख कर काफी दुखी हैं. वह कहती हैं कि वह ये सब देख कर काफी विचलित हो गई हैं.
खबरों की मानें तो दिव्या बताती हैं, ‘मैंने इस चीज का हमेशा ध्यान रखा कि हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि जब वह बिग बौस के पहले हफ्ते में घर से बाहर हो गए थे तो भी मैं उनसे मिल नहीं पाई थी. ‘आगे दिव्या कहती हैं, ‘मैं उस प्रियांक को जानती थी जो जेन्युअन थे. उनकी फीलिंग्स दिखावटी नहीं थी. पर अब वो नहीं हैं.’
इसी के साथ ही दिव्या ने अपना माइंड चेंज कर लिया है. वह कहती हैं कि ‘अब प्रियांक और उनके बीच में कुछ नहीं बचा है. मुझे नहीं लगता कि प्रियांक सच्चे हैं. मैं पूरी तरह से उनसे अलग हो चुकी हूं. जो वो शो पर बेनाफ्शा के साथ कर रहा है. स्पलिट्सविला में वह मेरे साथ करता था. उसे हर शो पर एक लड़की चाहिए.’
आगे दिव्या कहती हैं कि अगर यह प्रियांक सिर्फ गेम के लिए कर रहे हैं तो यह बहुत गन्दा गेम है. वहां दूसरे लोग भी खेलने वाले हैं. पर वो ऐसा नहीं कर रहे हैं. हितेन और विकास भी तो खेल रहे हैं ना. लेकिन वह तो लड़कियों के साथ टची नहीं हो रहे हैं.
ठीक इसी प्रकार बंदगी और पुनीश ने रोमांस की सारी हदे पार कर दी हैं. एक बार जब एक विज्ञापन एजेंसी के द्वारा जब बंदगी को एक कंडोम का प्रचार करने को कहा था तो बंदगी ने साफ साफ मना करते हुए कहा था कि उन्हे भले ही एक्टिंग का शौक हो लेकिन वो ऐसा कोई काम नही करेंगी जिससे की उनके परिवार वालो को शर्मसार होना पड़े.
लेकिन अब बिग बौस शो पर जो बंदगी और पुनीश के बीच चल रहा है उसके बारे सलमान ने भी उन्हें चेताया था लेकिन उनपर उस चीज का कोई फर्क नही पड़ा.
राष्ट्रीय चैनल पर यह सब होता देखा बंदगी के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वहीं दूसरी ओर बंदगी के पिता को उनके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया है.