लंबे वक्त से हौलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि काम के बीच में मस्ती की शौकीन प्रियंका काम के साथ-साथ कुछ ना कुछ ऐसा कर लेती हैं जो न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके फैन्स को भी एंटरटेन कर जाता है.
हाल ही में प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका अपने को-स्टार रोशेल टौवे के साथ गाड़ी में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में उस वक्त ट्विस्ट आता है जब गाड़ी के दरवाजे से लटक रहीं प्रियंका अचानक से नीचे गिर जाती हैं और उसी बीच उनके हंसने की आवाज आती है और देखने वाले कंफ्यूज हो जाते हैं.
अगर आप प्रियंका चोपड़ा के फैन हैं और उनकी फिक्र में पड़ गए हैं तो बता दें कि चिंता की कोई बात नहीं है यह सिर्फ एक कैमरा ट्रिक है. असल में यह वीडियो एक स्क्रीन के सामने बनाया गया है. स्क्रीन को गाड़ी के दूसरी तरफ रख कर कैमरा को सामने की तरफ रख कर शूट किया गया है.
Who’s ready for the weekend? We know @priyankachopra and @russelltovey are! ?? pic.twitter.com/2wDmQR0qHc
— Team Priyanka Chopra (@TeamPriyanka) November 17, 2017
इससे देखने वाले को यह भ्रम होता है कि गाड़ी चल रही है. वीडियो में लगता है कि गाड़ी चल रही है और प्रियंका के दोस्त रोसेल उन्हें बाहर की तरफ धक्का दे रहे हैं. प्रियंका पहले तो हाथ पैर मारकर बचने की कोशिश करती हैं लेकिन फिर बाद में वह अपना नियंत्रण खो देती हैं और गिर जाती हैं.