डिजिटलाइजेशन के साथ पौर्न वेबसाइट का धंधा बड़ी तेजी से फैल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप समाज में न सिर्फ विकृति फैल रही है, लोगों को आत्महत्याएं तक करनी पड़ रही है, बल्कि युवा पीढ़ी सेक्स को लेकर दिग्भ्रमित भी हो रही है. सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने और उन्हें ‘पौर्न वेबसाइट’ के दुश्प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से एक प्रसिद्ध पौर्न वेब पोर्टल के नाम पर लेखक व निर्देशक साजो सुंदर हिंदी और तमिल में द्विभाषी फिल्म ‘एक्स वीडियो’ लेकर आ रहे हैं. ‘कलर शैडोज इंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी यह फिल्म लोगों के निजिता के आधिकार का महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा उठाती है, जिसके बारे में लोग बात करने से भी डरते हैं.

साजो सुंदर उन फिल्म निर्दशकों में से हैं, जो कई बार साबित कर चुके हैं कि यदि आपके अंदर प्रतिभा है तो आसमान में भी आप उड़ सकते हैं. जी हां! फिल्मकार साजो सुंदर ने बतौर सहायक लेखक अशोक कुमार के साथ करियर शुरू किया था. फिर मशहूर फिल्म निर्देशक हरी के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया. उन्होंने ‘कानागवेल काका’, ‘धोनी’ और ‘बंगलोर नाटकल’ में बतौर ‘को डायरेक्टर’ काम किया. ‘बंगलोर नाटकल’ मल्टी स्टार कास्ट वाली फिल्म है. प्रकाश राज के साथ तमिल, तेलगू व मलयालम त्रिभाषी फिल्म ‘अनसमयाल अराइल’ का ‘को डायरेक्शन’ किया. अब स्वतंत्र निर्देशक व लेखक की हैसियत से वह तमिल व हिंदी में द्विभाषी फिल्म ‘एक्स वीडियो’ लेकर आ रहे हैं. जिसमें इस बात का चित्रण है कि किस तरह लोगों की निजिता का हनन करते हुए लोगों के द्वारा अपने मोबाइल फोन या इंटरनेट पर सुरक्षित किए गए निजी वीडियो व सेक्स वीडियो को चुराकर ‘पौर्न वेबसाइट’ खुलेआम प्रसारण कर धन कमा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...