‘‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’’ के चेअरमैन पहलाज निहलानी का कार्यकाल 18 जनवरी 2018 को खत्म होने वाला था, लेकिन उन्हे साढ़े पांच महीने पहले ही पदमुक्त कर दिया गया और अब ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के चेअरमैन मशहूर गीतकार प्रसून जोशी होंगे.

केंद्र में नई सरकार आसीन होने के बाद उस वक्त की ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ की चेअरमैन लीला सैमसन ने स्वेच्छा से त्यागपत्र दे दिया था. तब ‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ ने 19 जनवरी 2015 को पहलाज निहलानी को चेअरमैन नियुक्त किया था और उनका कार्यकाल 18 जनवरी 2018 तक था. भारतीय जनता पार्टी के भक्त और 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी की प्रशंसा में लगे रहे पहलाज निहलानी को उम्मीद थी कि उनका कार्यकाल दुबारा बढ़ा दिया जाएगा. मगर सरकार ने उनका कार्यकाल खत्म होने से लगभग साढ़े पांच माह महीने पहले ही पदमुक्त कर दिया. सूत्रों का दावा है कि पहलाज निहलानी ने ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के चेअरमैन की हैसियत से जो विवादास्पद निर्णय लिए उसके चलते केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को यह निर्णय लेना पड़ा.

पहलाज निहलानी और विवाद ही विवाद

सेंसर बोर्ड के चेअरमैन पद पर आसीन होते ही पहलाज निहलानी ने अपने वक्तव्यों और अपने निर्णयों से कई तरह के विवाद पैदा कर दिए. हमें यहां यह याद रखना होगा कि फिल्म को प्रमाण पत्र देने के लिए सेंसर बोर्ड की अपनी गाइड लाइन्स हैं. इसके बावजूद पहलाज निहलानी ने आनन फानन में कुछ गालियों की सूची जाहिर कर दी कि यदि किसी फिल्म में ऐसी गालियां होंगी, तो वह फिल्म पारित नहीं की जाएगी. इस पर काफी विवाद हुआ और अंततः केद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री ने यह कर इस विवाद को शांत किया कि ऐसा कुछ नहीं होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...