रणदीप हुडा बौलीवुड के उन चंद कलाकारों में से हैं, जो कि अपनी फिल्म की विषयवस्तु व अपने किरदार को लेकर स्वयं काफी होमवर्क करते हैं. किरदार के लुक आदि पर भी काम करते हैं. इन दिनों वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक उमंग कुमार के संग पाकिस्तानी जेल में बंद रहे सरबजीत पर बन रही फिल्म ‘‘सरबजीत’’ में सरबजीत का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं.
सूत्रों के अनुसार रणदीप हुडा ने पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत के लुक में खुद को तैयार करके पैदल ही सेट पर पहुंचे, तो पहले गेट पर वाचमैन ने उन्हे नहीं पहचाना. किसी तरह से वह उसे समझाकर सेट पर पहुंचे और एक कोने में कुर्सी लेकर बैठ गए. फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने उन्हे देखा पर यह पहचान नहीं पाए कि यह रणदीप हुडा ही है.
उमंग कुमार कुछ देर तक रणदीप हुडा का इंतजार करते रहे, फिर गुस्से में बड़बड़ाने लगे कि आज कल कलाकार भी सेट पर समय से नहीं पहुंचते हैं. धीरे धीर सभी कलाकार अनप्रोफेशनल होते जा रहे हैं. तब रणदीप ने भी चिल्लाकर एक कैदी की ही तरह जवाब दिया कि, ‘‘मैं कब से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं. पर आप ही आराम कर रहे हैं. तो मैं क्या करुं’’
रणदीप की आवाज सुनकर उमंग कुमार ने उन्हे पहचाना और उन्हे सरबजीत के लुक में देखकर हैरान रह गए. इसका जिक्र जब उमंग कुमार से चला तो उमंग कुमार ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा- ‘‘सच तो यही है कि मैने भी उन्हे सरबजीत के लुक में नहीं पहचाना था. एक कलाकार के तौर पर यह उनका अपने काम व अपनी कला के प्रति समर्पण व त्याग की मिसाल ही है. वह मैथिड एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस किरदार के लिए वह उससे भी कई कदम आगे बढ़ गए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन