फिल्मकार चेतन आनंद के बाद पहलाज निहलानी दूसरे सैंसर अध्यक्ष हैं जो लगातार विवाद के केंद्र बने हुए हैं. कभी सैंसर लिस्ट लंबीचौड़ी करने के चलते तो कभी मोदी सरकार के गुणगान करते वीडियो थिएटर में चलाने को ले कर उन्हें घेरा गया है. इसी बीच अभिनेता ऋषि कपूर ने दावा किया कि सरकार ने उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पद की पेशकश की थी यानी सैंसर बोर्ड के प्रमुख की. लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया क्योंकि यह एक ऐसा पद है जिस पर रह कर कभी कोई तारीफ नहीं मिलती. ऋषि कपूर ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. पहला, उन्हें इस पद से कोई खास लगाव नहीं है और दूसरा, पहलाज निहलानी की आलोचनाओं पर टिप्पणी कर डाली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...