अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली फिलहाल उत्तराखंड में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां वह नए वर्ष का जश्न भी मनाएंगे. जिस होटल में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली रूके हुए हैं, वहां अब इन दोनों के पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंच चुके हैं.
इसी के चलते पिछले दो दिनों से कई टीवी चैनलों पर खबर चल रही थी कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नए साल के पहले दिन सगाई करने वाले हैं. कोहली ने ट्वीट किया कि ‘‘हम सगाई नहीं कर रहे हैं. सगाई करनी होती, तो हम छिपाते नहीं. कुछ चैनल इस तरह की गलत खबरें चलाने से बाज नहीं आ सकते. इसलिए हम अपना पक्ष साफ कर रहे हैं.’’ तो दूसरी तरफ अब अनुष्का शर्मा की प्रवक्ता ने भी सगाई खबरों को झुठलाया है.
मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली ने उसी वक्त ट्विटर पर क्यों नहीं लिखा था कि उनकी सगाई की खबरों में कोई दम नहीं है. दो दिन के बाद इसका खंडन करने की जरुरत क्यों महसूस की. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी अनुष्का शर्मा और विराट की उत्तराखंड में मौज मस्ती करते हुए तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.