फिल्म ‘‘दिलवाले’’ की असफलता से बुरी तरह से हताश हो चुके अभिनेता वरुण धवन ने अब अपने करियर को संवारने के लिए नई नई योजना बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘दिलवाले’ में अभिनय करने का वरुण धवन का अनुभव बहुत खराब रहा. सूत्रों की माने तो ‘‘दिलवाले’’ की असफलता के बाद वरुण धवन ने अपने करियर को लेकर काफी मंथन किया और कुछ नए निर्णय लिए हैं.
सूत्रों की माने तो इन्ही निर्णयों के चलते वरुण धवन भारत में कई मंदिरों में पूजा अर्चना कर चुके हैं और अब वह अपने करियर को उंचा उठाने की कामना के साथ बैंकाक भी पूजा अर्चना करने पहुंच गए. इतना ही नहीं वरुण धवन ने दूसरा निर्णय लिया है कि अब वह मल्टीस्टारर फिल्मों में अभिनय करने की बजाय सिर्फ सोलो हीरो वाली फिल्में ही करेंगे. ज्ञात है कि वरुण धवन ने ‘दिलवाले’ से पहले ही अपने भाई रोहित धवन के निर्देशन में मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म ‘‘ढिशूम’’ के लिए हामी भर दी थी, इसलिए उन्होंने ‘ढिशूम’ की शूटिंग पूरी कर दी है. पर अब वह सिर्फ सोलो हीरो वाली फिल्में ही करेंगे. इसी के चलते उन्होने अपने पिता डेविड धवन की एक फिल्म की पटकथा भी बदलवायी है.