अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ कुछ दिन पहले ऑनलाइन लीक होते-होते बची. खिलाड़ी कुमार और भूमि पोडनेकर की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म एक जिम ट्रेनर को एक पेन ड्राइव में मिली. लेकिन फिल्म लीक नहीं हो पाई.
इस खबर के बाद लोगों के मन में सवाल ये उठा कि आखिर ये हुआ कैसे? आखिर कौन है वो शख्स जिसने इतनी बड़ी गलती की. अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें किसी बाहर वाले का हाथ है तो आप गलत हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म के लीक होने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गयी. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडे के बिजनेस पार्टनर की असिस्टेंट की गलती की वजह से ये सब हुआ.
दरअसल, असिस्टेंट के पास एक पेन ड्राइव थी जिसमें टॉयलेट एक प्रेम कथा की पूरी फिल्म थी. असिस्टेंट वो पेनड्राइव कहीं पर भूल गईं और बाद में वो पेनड्राइव एक जिम ट्रेनर के हाथ लग गई. बाद में उसी जिम ट्रेनर ने वो पेन ड्राइव कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दे दी और उन्हें पूरी बात बताई.
रेमो की मानें तो उन्हें जब जिम ट्रेनर ने पेन ड्राइव देकर ये बताया कि उसमें टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है. लेकिन रेमो का कहना है कि पेन ड्राइव में पूरी ही फिल्म थी. रेमो का कहना है, एक डायरेक्टर के तौर पर मुझे पता था कि अगर फिल्म रिलीज होने से पहले लीक हो गई तो बहुत बड़ा बवाल मच जाएगा. मैंने अक्षय कुमार से लगातार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाए. जिसके बाद मैंने फिर फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को सब बताया और उन्हें तुरंत डायरेक्टर श्री नारायण को मेरे ऑफस भेजा और मैंने उन्हें वो पेन ड्राइव दे दी.
टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में हैं. ये फिल्म स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है.
बता दें, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ कहानी है केशव और जया की जिसका किरदार निभाया है अक्षय कुमार और भूमि पोडनेकर ने. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं लेकिन जब जया को पता चलता है कि केशव के घर में टॉयलेट नहीं है और सौच करने के लिए खुले में जाना पड़ता है तो वो बहुत नाराज़ हो जाती है और अपने मायके लौट जाती है. केशव अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए घर में टॉयलेट बनाने की ठानता है जिसके लिए उसे खूब मशक्कत करनी पड़ती है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.