बाक्सिंग पर बनी फिल्म ‘‘साला खड़ूस’’ को भले ही बाक्स आफिस पर सफलता न मिली हो, मगर भेड़चाल के लिए मशहूर बौलीवुड में बाक्सिंग खेल पर ही आधारित फिल्म ‘‘वी’’ का निर्माण किया जा रहा है. संजय अमर निर्देशित फिल्म ‘वी’’ में भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडे के साथ मशहूर बाक्सिंग चैंपियन धर्मेंद्र यादव व विकास कृष्णन भी अभिनय कर रहे हैं.
फिल्म‘वी’को भारत के अलावा मलेशिया, सिंगापुर व इंडोनेशिया में फिल्माया जाएगा. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्शन अभिनेता सुदीप पांडे की यह पहली हिंदी फिल्म है. वह कहते हैं-‘‘मेरी पहचान एक एक्शन कलाकार की है. मैंने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ले रखी है. बाक्सिंग के खेल में मेरी रूचि रही है. इसलिए मैंने फिल्म ‘‘वी’’ में बाक्सर का किरदार निभाने की चुनौती स्वीकार की है. इस फिल्म में निजी जिंदगी के दो बाक्सिंग चैम्पियन धर्मेंद्र यादव व विकास कृष्णन के साथ काम करते हुए इंज्वाय करुंगा. मैने खुद भी बाक्सिंग की ट्रेनिंग हासिल की है.’’