कुछ दिनों से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार उमंग कुमार दावा कर करते आ रहे हैं, कि उनकी फिल्म ‘‘सरबजीत’’ में पाकिस्तान जेल में बंद रहे सरबजीत सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने स्वयं सरबजीत के लुक को तय किया और अपना वजन 18 किलो कम करके जब उनके पास सरबजीत के लुक में पहुंचे, तो उमंग कुमार भी रणदीप को नहीं पहचान पाए.रणदीप हुड्डा ने भी अपने लुक को लेकर कई तरह की बातें कर डाली. मगर जैसे ही उमंग कुमार ने फिल्म ‘सरबजीत’ में सरबजीत के लुक वाली रणदीप हुड्डा की तस्वीर जारी की, वैसे ही हंगामा मच गया. वास्तव में इस तस्वीर के बाहर आते ही हालीवुड अभिनेता च्रिस हेम्सवर्थ ने अपनी 2015 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘इन द हार्ट आफ द सी’’ की अपनी तस्वीर ‘इंस्टाग्राम’’ पर लोड कर दी और रणदीप हुड्डा तथा उमंग कुमार का सारा झूठ सामने आ गया.

जी हां! रणदीप हुड्डा की सरबजीत लुक वाली तस्वीर और फिल्म ‘इन द हार्ट आफ द सी’की च्रिस हेम्सवर्थ की तस्वीर में कोई अंतर नजर नहीं आता.ऐसे में रणदीप हुड्डा नकलची हुए या नहीं!!

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...