फिल्मी दुनिया में ज्यादातर सितारे किसी न किसी अंधविश्वास के शिकार हैं. उन की अपनीअपनी कमजोरी है, कोई किसी को अपना लकी चार्म मानता है तो कोई किसी मंदिर या दरगाह में फिल्म के हिट होने की प्रार्थना करता है. इसी फेहरिस्त में नाम जुड़ गया है अभिनेता जैकी श्रौफ के सुपुत्र टाइगर श्रौफ का. जिस तरह से अभिनेता सलमान खान हमेशा बे्रसलेट पहने रहते हैं उसी तरह टाइगर के गले में एक तावीज हमेशा लटकता रहता है. टाइगर इसे अपना लकी चार्म मानते हैं.
गौरतलब है कि टाइगर की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ जल्द ही रिलीज हो रही है और वे इस फिल्म को हिट कराने के लिए कोई भी टोटका नहीं छोड़ना चाहते. जनाब टाइगर, फिल्में टोनेटोटके से नहीं बल्कि अच्छी कहानी और एक्ंिटग से चलती हैं.