मुम्बई की रहने वाली सोनाली निकम के परिवार में कोई भी एक्टिंग की फील्ड में नहीं था. उनके पिता पुलिस ऑफिसर हैंऔर मम्मी हाउस वाइफ. ऐसे में एक्टिंग की फील्ड में जाना सरल नहीं था. 12वी की पढ़ाई के बाद सोनाली को कुछ विज्ञापन शूट करने का ऑफर मिला. यहां से उसने सोचा की उसे एक्टिंग की फील्ड में जाना चाहिये. सोनाली के लिये सबसे मुश्किल काम अपने पिता को इसके लिये राजी करना था. इस बीच 2009 में जीटीवी पर उसे ‘गोद भराई’ सीरियल में काम मिल गया. इसमें उसकी एक्टिंग और काम को देखकर पिता ने आगे एक्टिंग में करियर बनाने के लिये हां कर दिया. 8 साल के अपने एक्टिंग कैरियर में सोनाली निकम ने पत्नी, बहू और भाभी जैसे हर किस्म के घरेलू किरदार को निभा लिया है. एंड टीवी के फिक्शन शो ‘एक विवाह ऐसा भी’ में सोनाली विधवा बहू का किरदार निभा रही हैं.

8 साल के करियर में सोनाली ने बड़े नाम वाले कम से कम 10 सीरियलों में अलग-अलग तरह के रोल किये पर उसकी वह पहचान अभी भी बननी बाकी है, जिसके लिए एक एक्ट्रैस तरसती है. एक सीधी-साधी भूमिका वाले किरदार ही सोनाली के खातें में आते हैं. इस बारे में सोनाली कहती हैं ‘मेरी पहचान शुरू से ही इस तरह की भूमिकाओं वाली बन गई है. मेरे अपने दर्शक मुझे पहचानते हैं. सबसे अच्छी यह बात है कि जो परिवार मुझे एक्टिंग की फील्ड में भेजना नहीं चाहता था वह अब मेरी एक्टिंग को पसंद कर रहा है. उसे भी अब यह अच्छा लग रहा है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...