बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. आजकल शिल्पा भले ही फिल्मों में नजर ना आएं, लेकिन वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. 40 साल पार करने के बाद, इस उम्र में भी शिल्पा आजकल की कई नयी हिरोइन्स को मात देती हैं. आज वे 42 साल की हो गई हैं.
शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. शिल्पा 42 की हो गई लेकिन उनका मानना है कि उम्र उनके लिए मायने नहीं रखती. शिल्पा का कहना है, ‘’मैं हमेशा अपने आपको ग्रेसफुल रखने की कोशिश करती हूं. आप अपनी उम्र को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन आप ये फैसला कर सकते हैं कि आप किसी भी उम्र में खूबसूरत और हेल्दी कैसे रह सकते हैं.’’
खबरों की मानें तो शिल्पा इस बार अपने जन्मदिन पर, खुद को एक खास तोहफा देना चाहती हैं. अपने जन्मदिन पर शिल्पा अपने बिजी शेड्यूल में से 1 सप्ताह निकालकर खुद को वक्त देंगी और स्पा के लिए जाएंगी.
आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं शिल्पा की जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें.
– ये बात शायद आप जानते होंगे कि शिल्पा शेट्टी ने अपना फिल्मी करियर शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म 'बाजीगर' से शुरू किया था, पहली फिल्म में ही शिल्पा की अदाकारी देखकर लग गया था कि वो आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देंगी. लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया था.
– अगर शिल्पा शेट्टी के फिल्मी सफर पर नजर डालें तो, उनके करियर हमेशा विवादों से जुड़ा रहा है. कई बार शिल्पा कॉन्ट्रोवर्सीज की शिकार बनीं. साल 2006 में एक तमिल अखबार में अश्लील फोटो की वजह से शिल्पा के खिलाफ गैरजमानती नोटिस भी जारी हो चुका है.
– साल 2003 में शिल्पा का परिवार उस वक्त विवादों में घिर गया था, जब उनके परिवार के अंडरवर्ल्ड के साथ कथित रिश्तों की खबर आई. शिल्पा की मां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों से इनकार किया और कहा था कि ये केवल उनकी बेटी की छवि खराब करने की साजिश है.
– आपको याद होगा साल 2007 में एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने शिल्पा को सबके सामने किस कर लिया था, जिसके बाद, वे एक बार फिर विवादों में घिर गई थीं.
– अक्षय कुमार के साथ रिश्ते को लेकर भी शिल्पा का नाम अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा. कहा तो ये भी जाता है, कि शिल्पा और अक्षय की शादी होने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर अक्षय ने शिल्पा की सबसे अच्छी सहेली ट्विंकल से शादी कर ली.
– इंग्लैंड के रिएलिटी शो बिग ब्रदर के दौरान शिल्पा पर, जेड गुडी ने कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी की थी, जिससे दुनिया भर में जेड गुडी की आलोचना हुई. इसके बाद शिल्पा ने वो रियलिटी शो जीत लिया.
शिल्पा की मानें तो उनके फैंस उनके लिए बहुत मायने रखते हैं, वे हर बार ढेरों मेल, इंस्टाग्राम पोस्ट, ट्विटर पोस्ट और फेसबुक के जरिए खूब सारी दुआएं भेजते हैं और वे बहुत खुश होती हैं. हमारी तरफ से भी शिल्पा शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.