अकसर मॉडल फोटोशूट करते हैं. लेकिन कुछ मॉडल्स के फोटाशूट देखने के बाद हमारी आंखे फटी की फटी रह जाती हैं. ऑस्ट्रेलियन मॉडल शैनिना का ये फोटोशूट देखने के बाद आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.

ऑस्ट्रेलियन मॉडल शैनिना शायक का आज आपको ऐसा लुक दिखाने जा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस लुक में उनका अंदाज जुदा है. बता दें कि शैनिना ने स्विमवियर कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाया है.

ज्यादातर फोटो में शैनिना ने कलरफुल स्विमसूट पहना है. ये फोटोज नार्थ कैलिफोर्निया के बीच पर शूट किए गए हैं. इस शूट की फोटो सोशल साइट्स पर भी खूब वायरल हो रही हैं. स्विमवियर कलेक्शन के लिए किए गए शूट की फोटोज शैनिना ने शेयर भी किए हैं. उनकी ये फोटोज फोटोग्राफर जोई ग्रॉसमैन ने क्लिक किए हैं.

शैनिना का स्टाइल और लुक सेट किया है एश्ले ग्लोरिसो ने. शैनिना ने कुछ फोटो में ब्लैक, कुछ में कलरफुल और व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी है. उनकी फोटोज बीच के अलावा पुल साइड पर भी क्लिक किए गए हैं.

आप भी देखिए शैनिना का ये फोटोशूट

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...