शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और कोई शक नहीं कि फैंस इन्हें बेहद प्यार करती है. तीनों खान के बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. ताजा बात करें तो एक ओर जहां तीनों खान आपसे में अच्छे दोस्त हैं. वहीं उनके फैंस के बीच अभी भी तलवारें तनी रहती हैं कि कौन किससे बेहतर है.
खैर, जब सलमान खान ने इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया. सलमान खान ने कहा, 'लोगों ने सालों से मुझे, शाहरूख और आमिर को बहुत प्यार दिया है.. उनकी वजह से आज हम यहां हैं.. लिहाजा, हम अब एक दूसरे के लिए कंपिटिशन नहीं हैं.. ना शाहरूख, आमिर मेरे लिए कोई कंपिटिशन हैं.. ना मैं उनके लिए..'
सलमान ने आगे कहा, मैं किसी के साथ कंपिटिशन नहीं करता.. मेरी रेस खुद से है. जो मुझे पसंद नहीं करते.. वो मुझे बोल देते हैं- भाई तू आजकल अच्छा काम कर रहा है.. या नहीं कर रहा है.
इस सुपरस्टार ने कंपिटिशन की बात पर कहा, जब हमने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तो हम अपने सीनिसर से कंपिटिशन करते थे. आज अपने जूनियर्स से भिड़ना काफी मुश्किल है. आज हम सीनियर पोजिशन पर हैं. जब सलमान खान से पूछा गया कि इरफान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारों को यहां अपनी पहचान बनाने में बहुत मुश्किल होती है.. जिस पर सलमान ने कहा, जो सफल नहीं होते, वो ऐसे जुमलों का इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने ये भी कहा, हमारा कौन सा गॉडफादर था यार.. शाहरूख और आमिर को किसने सपोर्ट कर दिया था? अक्षय कुमार ने खुद से पहचान बनाई.. अजय देवगन फाइट मास्टर के बेटे हैं.. मैं राइटर का बेटा हूं.. हमेशा बड़े स्टार के बेटे या बेटी सफल ही नहीं होते. सलमान ने आगे कहा- फिल्म इंडस्ट्री किसी की जागीर नहीं है. यहां फैंस फैसला लेते हैं उन्हें आपकी फिल्म देखनी है या नहीं. हमारे लिए भी यहां टिकना काफी मुश्किल रहा है.. और अभी भी है. यहां कई वैसे एक्टर भी फेल हुए हैं, जो फिल्मी बैकग्राउंड से थे.. यहां टिकना हर किसी के लिए मुश्किल होता है..